प्यारे मियां केस
प्यारे मियां केसSyed Dabeer-RE

प्यारे मियां केस: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कारतूस रिकॉर्ड की छानबीन शुरू

भोपाल, मध्यप्रदेश : नाबालिग बच्चियों के शोषण मामले के आरोपी प्यारे मियां के रिश्तेदारों की पुराने शहर के सेफिया रोड पर बंदूक की दुकानों पर पुलिस और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खतरनाक महामारी कोरोना वायरस के संकट काल के बीच राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के केस चर्चा में, बता दें कि अब नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के रिश्तेदारो की पुराने शहर के सेफिया रोड पर बंदूक की दुकानो पर पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

बंदूक दुकानों से कारतूस शिकारियों के पास सप्लाई होने की आशंका :

बता दें कि पुलिस और जिला प्रशासन ने अब आरोपी प्यारे मियां के रिश्तेदारों की पुराने शहर के सेफिया रोड पर बंदूक की दुकानों पर की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में अब पुलिस की कार्रवाई के चलते अब कारतूस के रिकॉर्ड की छानबीन हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदारों के शिकारियों से अच्छे संबंध होने का शक जताया गया है। वही बंदूक दुकानों से कारतूस शिकारियों के पास सप्लाई होने की आशंका है इस पूरे मामले की जांच पड़ताल हो रही है।

दुकान संचालकों के पास कारतूस के रिकार्ड में मिली खामियां

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी प्यारे मियां के रिश्तेदारो की पुराने शहर के सेफिया रोड पर बंदूक की दुकान संचालकों के पास कारतूस के रिकार्ड में खामियां मिली है। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई गोपनीय तरीके से हो सकते है इस मामले में बड़े खुलासे। वही प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट से भी हिरण के सींग की ट्रॉफी मिली थी।

बताते चलें कि विगत 12 जुलाई को सनसनीखेज खुलासे के बाद नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां को गिरफ्तार कर अलग-अलग मामलों में पूछताछ की जा रही। एक अगस्त को इस मामले की पूछताछ के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम भी बनाई गई। लेकिन हर तरह से पूछताछ करने के बाद भी आरोपी प्यारे मियां अपने ऊपर लगे संंगीन आरोपों को लगातार नकारता आ रहा है। आरोपी की अधिक उम्र और बीमारियों के चलते पुलिस सख्ती भी नहीं कर पा रही है जबकि इसके विपरीत प्यारे मियां की ख्वाहिशों को पुलिस पूरा ख्याल रख रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com