मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी- अगले 24 घंटे में इन जिलों में 'झमाझम बारिश' की चेतावनी

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : पूरे मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, इस बीच मप्र मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल समेत इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
मध्यप्रदेश मौसम अपडेटSocial Media

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अब हालात बिगड़ने लगे हैं, वही राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब भर गईं, जिसकी वजह से रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भोपाल में तेज बारिश :

राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद तेज बारिश शुरू हुई, झमाझम से कई इलाकों में पानी भर गया। यहां लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अब लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते पुल पुलिया भी जलमग्न हो गए हैं।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट :

अगले 24 घंटे में मप्र मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चम्बल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश जगह 'झमाझम बारिश' की संभावना जताई है। इसके अलावा जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के कई जिले भारी बारिश की चपेट में

मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में खंडवा में 6.53 इंच, इंदौर में 2.87 इंच, छिंदवाड़ा में 2.04 इंच, भोपाल में 1.57 इंच, उज्जैन में 1.37 इंच पानी गिरा। प्रदेश के कई जिले भारी बारिश की चपेट में हैं, कई जिले बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं, भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं। बारिश के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है, तो वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जारी भारी बारिश के चलते लगातार हादसे होने की सूचना भी सामने आ रही है।

आकाशीय⚡️बिजली से बचने के लिए क्या करें-

इस बीच सीएम शिवराज ने एक वीडियो शेयर कर लिखा था- तीव्र वर्षा एवं तूफान में सावधानी अति आवश्यक है। तेज वर्षा और आकाशीय बिजली के समय विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com