उज्जैन में हुई झमाझम बारिश, दुकानों में पानी भरने से व्यापारी परेशान

कोरोना संकट के माहौल में तेज बारिश ने भी कहर बरपा दिया है, उज्जैन में हुई तेज बारिश के कारण सड़कों पर दो से तीन फीट तक भरा पानी।
उज्जैन में हुई झमाझम बारिश
उज्जैन में हुई झमाझम बारिशSocial Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में फिर बारिश का सिलसिला जारी है। कोरोना संकटकाल के बीच सोमवार को हुई तेज बारिश ने बढ़ाई परेशानी, बता दें कि प्रदेश के उज्जैन जिले में कल हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। वही उज्जैन की सड़कें भी डूब गई हैं। तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के कारण आम-जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो रहा है।

उज्जैन में सड़कें डूबीं, 15 क्षेत्रों की दुकानों में घुसा पानी :

मध्यप्रदेश के उज्जैन में साेमवार काे हुई बारिश से शहर हुआ पानी पानी। मिली जानकारी के मुताबिक शहर में सोमवार को एक घंटे हुई तेज बारिश से पूरे शहर में पानी भर गया। एक घंटे में ही दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। शहर में कई इलाकों में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। वही 15 क्षेत्रों की दुकानों में पानी भरने से व्यापारी परेशान।

2 और 3 नंबर गेट फिर खोले :

शहर के निचले क्षेत्रों के साथ व्यवसायिक क्षेत्राें में पानी भरने से लोगों का घर से निकलना और कारोबार प्रभावित होने लगा है। बीते 24 घंटों के भीतर शहर में 52 मिमी बारिश हुई। शहर की औसत बारिश का आंकड़ा तीन दिन पहले ही पूरा हो चुका है। बारिश के बाद दिन के तापमान में एक डिग्री की कमी आई। झमाझम बारिश के कारण गंभीर के 2 और 3 नंबर गेट फिर खोले गए।

17 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना :

बताते चलें कि बंगाल की खाड़ी से अरब सागर तक बने सिस्टम के कारण यह बारिश हो रही है। इसका असर 17 सितंबर तक रहने की संभावना है। फिर से मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com