महामारी पर लापरवाही: फर्जी इलाज से 2 की मौत, ड्रैसर निलंबित

रायसेन, मध्यप्रदेश : रायसेन जिले में अनाधिकृत तौर पर इलाज करने वाले एक कर्मचारी को निलंबित, कोरोना मरीज का किया था इलाज।
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। देशभर में जहां कोरोना का प्रकोप फैलता जा रहा है, वही संकटकाल के बीच महामारी पर लापरवाही का मामला सामने आने से हाहाकार मचा हुआ है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन से सामने आया है। रायसेन जिले में अनाधिकृत तौर पर इलाज करने वाले एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।

जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार ड्रेसर नरेश मालवीय, जिला चिकित्सालय रायसेन द्वारा निजी तौर पर अवैधानिक तरीके से 20 अप्रैल को महामाया चौक रायसेन निवासी अमित अग्रवाल का स्वयं के घर पर अनाधिकृत रूप से उपचार किया गया था। अमित अग्रवाल को खांसी, तेज बुखार एवं सास लेने में तकलीफ हो रही थी, जो कि कोरोना बीमारी के लक्षण हैं।

मिली जानकारी केे अनुसार :

वर्तमान में कोरोना वायरस प्रभावित इस प्रवृत्ति के मरीजों को तत्काल ही चिकित्सालय में अधिकृत चिकित्सक के माध्यम से जांच आदि का उपचार किया जाना आवश्यक था, किन्तु उक्त जानकारियां मालवीय को एक चिकित्सा कर्मचारी होने के नाते पूर्व से होने के पश्चात मालवीय द्वारा अमित अग्रवाल को चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाने की सलाह नहीं देते हुए स्वयं के द्वारा अपने घर पर इलाज किया गया एवं ड्रिप भी लगाई गयी।

इस प्रकार का मरीज उनके संज्ञान में आने पर उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में कोई सूचना भी नहीं दी गई।

फर्जी इलाज से 2 की मौत

1. अमित अग्रवाल को श्री नरेश मालवीय की लापरवाही के कारण समय पर अधिकृत चिकित्सक का सही इलाज उपलब्ध ना होने के फलस्वरूप 24 अप्रैल को अमित अग्रवाल की मृत्यु हो गयी।

2. यही नहीं मृतक अमित अग्रवाल के छोटे भाई सुमित अग्रवाल की भी 26 अप्रैल को भोपाल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तथा उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

जिला अस्पताल का कर्मचारी निलंबित :

आपको बता दें कि एक ओर जहां महामारी कोरोना के संक्रमित मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं इस तरह के मामलों से हड़कंप मचा हुआ है इस कृत्य के कारण ड्रेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co