संक्रमित कैदियों को भेजा गया विदिशा मेडिकल,होगी पूरे ट्रीटमेंट की सुविधा

रायसेन, मध्यप्रदेश: 41 कैदियों को कड़ी सुरक्षा में विदिशा ले जाया गया है। शेष के इलाज के लिए जेल में कोविड सेंटर तैयार कर उनका ट्रीटमेंट किया जाएगा।
41 कैदियों को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया विदिशा
41 कैदियों को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया विदिशा Deepika Pal-RE

रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस ने जहां तांडव मचा कर रख दिया है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं जिसमें बीते दिन सोमवार को बरेली की उपजेल में बंद 64 कैदी समेत 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां हड़कंप मच गया था। जिसके बाद कलेक्टर उमाकांत भार्गव, एसपी और सीएमएचओ के साथ उपजेल पहुंचे जहां 41 कैदियों को कड़ी सुरक्षा में विदिशा ले जाया गया है। शेष के इलाज के लिए जेल में कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है, जहां उनका ट्रीटमेंट किया जाएगा।

कलेक्टर भार्गव ने दी जानकारी

इस संबंध में, मीडिया को जानकारी देते हुए रायसेन के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि, जहां संक्रमितों में 41 कैदियों को इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है वहीं बाकी बचे 23 कैदियों के लिए जेल में ही कोविड वार्ड बनाकर इलाज किया जाएगा। साथ ही तीन प्रहरियों को रायसेन के जिला अस्पताल भेजा जा चुका है। साथ ही बताया कि, कैदियों की सैंपलिंग बीते रविवार को की गई थी, जिसमें रात को 64 कैदी और तीन प्रहरी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने जांच कराने की कही बात

इस मामले पर बयान देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, बरेली जेल में कोरोना कैसे पहुंचा, इसकी जांच कराएंगे। साथ ही ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, रायसेन जिले के बरेली की उप जेल के गंभीर संक्रमितों को भोपाल शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दें कि,रायसेन जिले में सोमवार को 74 मरीज एक साथ मिलने से आंकड़ा पहुचा 218 हो गया है। इसमें 108 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 5 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com