रायसेन: CM ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ली बैठक, कोरोना को लेकर की चर्चा

रायसेन, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के बाद रायसेन में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ कोरोना को लेकर की बैठक।
CM ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप  की ली बैठक
CM ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ली बैठकSocial Media

रायसेन, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अलग-अलग संभागों में पहुंचकर जिलों की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा कर रहे हैं, इस बीच आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के बाद रायसेन में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ कोरोना को लेकर की बैठक।

रायसेन जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को सीएम का संबोधन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले की जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सहयोग से हम स्थिति में आए हैं कि यह कह सकें कि स्थिति नियंत्रण में है, रायसेन में टेस्टिंग लगातार जारी रहे। एक भी नया केस आने पर मरीज को तुरंत इलाज शुरू करके कोविड केयर सेंटर में भेजेंगे, जिससे संक्रमण को रोका जा सके।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बैठक में कहा कि कोरोना कंट्रोल करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इसलिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप हमेशा रहेंगे,मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की पॉजिटिविटी 1.8% पर आ गई है, इसे जीरो करना है इस बीच प्रमुख काम है टीका लगवाना है, टीकाकरण सुरक्षा चक्र है।

सीएम शिवराज ने की ये अपील

बता दें कि राज्य सरकार कोरोना मरीजों के उपचार के लिये सभी आवश्यक प्रबंध प्राथमिकता के आधार पर कर रही है, इसी बीच सीएम ने कहा कि किल कोरोना अभियान चलाकर सर्दी, जुखाम, खांसी वालों को ढूंढना है, वहीं सीएम सभी से अपील है इसे छिपाना नहीं है। घातक तब होता है जब बताते नहीं हैं समय पर बताना जरूरी है।

बैठक में सीएम शिवराज ने कही ये बातें

  • सीएम ने कहा, कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे, होम आइसोलेशन में जगह नहीं है तो कोविड केयर सेंटर जाएं।

  • टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की व्यवस्था करेंगे। हमने एक करोड़ वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर भी कर दिया है। कोई भी वैक्सीन बेकार नहीं जाना चाहिए

  • 1 जून से कई जिलों को अनलॉक किया जाएगा, एकदम से सब चीज नहीं खोलेंगे, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी देखे कि क्या खुलना चाहिए क्या नहीं।

  • सीएम ने कहा कि राजनीतिक रैलियां, धार्मिक कार्यक्रम बंद रहेंगे, कोई भीड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। शादी विवाह सहित कौन कहां कितने लोग जाएंगे ये तय करें।

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील का अनलॉक प्लान लगभग तैयार हो गया है, कोरोना कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जनता के नाम संदेश दिया था जिसमें उन्होंने कहा, एक जून से धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू हटाएंगे, लेकिन धारा-144 लागू रहेगी, भीड़ वाले राजनीतिक-धार्मिक और अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co