शहीद मनीष की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
शहीद मनीष की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाबPriyanka Yadav-RE

शहीद मनीष की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, वहीं भीड़ के कारण हुआ हादसा

राजगढ़, मध्यप्रदेश : राजगढ़ के वीर सपूत मनीष का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार, अंतिम सफर में उमड़ा जनसैलाब के दौरान हुआ एक हादसा, भीड़ की वजह से ढह गई छत।

राजगढ़, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना के बीच ही बीते दिन जम्मू-कश्मीर के उरी में दहशतगर्दों ने विस्फोट में मध्य प्रदेश के राजगढ़ का बेटा हुए शहीद, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए मनीष विश्वकर्मा को उनके गृह नगर खुजनेर में अतिम विदाई दी गई। शहीद के अंतिम दर्शन पाने की दीवानगी ऐसी थी कि लोगो का उमड़ा जनसैलाब, लोग घरों की छतों पर खड़े होकर उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे और पूरा खुजनेर भारत माता की जय-वंदे मातरम् से गूंज ऊठा।

वीर सपूत मनीष को श्रद्धांजलि में भीड़ की वजह से ढह गई छत :

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम मध्यप्रदेश के राजगढ़ के वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, वहीं सेना ने सलामी देकर शहीद को अंतिम विदाई दी, हालांकि इस दौरान एक हादसा हो गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ के वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा की अंतिम यात्रा के दौरान जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी, इस दौरान एक छत पर इतने लोग जुट गए की भीड़ की वजह से छत ढह गई है, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

CM ने सैनिक मनीष के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि :

बताते चलें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में राजगढ़ जिले के वीर सैनिक मनीष विश्वकर्मा कारपेंटर के पार्थिव शरीर पर 3 ईएमई सेंटर हॉस्पिटल परिसर भोपाल में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मनीष कश्मीर में बारामूला के संघर्ष में जवाबी फायर करते हुए शहीद हुए। राजगढ़ के खुजनेर में शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी है।

सरकार परिवार को देगी एक करोड़ रुपए :

शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्यप्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके साथ ही सिपाही मनीष की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और उनके परिवार के सदस्यों में से एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

राजगढ़: आतंकी हमले में शहीद हुआ मप्र का सपूत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com