राज्यरानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री
राज्यरानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय मंत्रीSocial Media

फिर शुरू हुई राज्यरानी एक्सप्रेस, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना महामारी की पहली लहर के शुरुआत में बंद हुई दमोह-सागर-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर शनिवार से फिर शुरू हो गई हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी की पहली लहर के शुरुआत में बंद हुई दमोह-सागर-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर शनिवार से फिर शुरू हो गई हैं। रेल मंत्रालय द्वारा 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल की गई है। ट्रेन का परिचालन शुरू करने संबंधी आदेश भी रेलवे ने जारी कर दिए हैं। शनिवार शाम को राज्यरानी एक्सप्रेस को दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल से रवाना किया। ट्रेन भोपाल से होकर सागर पहुंचेगी और यहां से दमोह के लिए रवाना होगी। वहीं, दमोह से चलकर दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस भोपाल पहुंच चुकी है।

डेढ़ साल से बंद थी राज्यरानी एक्सप्रेस :

आपको बता दें कि राज्यरानी एक्सप्रेस करीब डेढ़ साल से बंद थी। इस कारण सागर, दमोह, बीना के यात्रियों को सफर करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेन शुरू करने की लगातार मांग उठ रही थी। इस अवसर पर भोपाल मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान बन्द हुई राज्य रानी एक्सप्रेस फिर शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के अथक प्रयासों से ट्रेन फिर शुरू हो पाई है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया :

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग इस ट्रेन से यात्रा करेंगे उन्हें शुभकामनाओं का अर्थ पता है मैं सभी को बधाई देता हूं। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जब विदिशा पहुंचा तो पता चला कि इस ट्रेन के लिए लोगों ने आंदोलन कर रखा है। अप डाउन करने वालो के लिए यह ट्रेन बहुत फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने कोरोना के दौरान जो कार्य किया है उन्हें शब्दो मे बया नही किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि दमोह की पहचान राज्य रानी एक्सप्रेस हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि अगर रेलवे के नक्शे पर दमोह का नाम है यह इसी ट्रेन की देन है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विजय प्रकाश ने बताया कि 01161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर, 22.45 बजे दमोह स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार 01162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर, 10.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी 1 वातानुकूलित चेयरकार, 6 द्वितीय श्रेणी चेयरकार, 5 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 14 कोचों के साथ चलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com