Ujjain: लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद शिप्रा नदी में डूबे रामघाट के मंदिर

उज्जैन, मध्यप्रदेश। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में फिर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं वहीं उज्जैन में बारिश की वजह से रामघाट के मंदिर शिप्रा नदी में डूबे हैं।
बारिश के कारण रामघाट के मंदिर शिप्रा नदी में डूबे
बारिश के कारण रामघाट के मंदिर शिप्रा नदी में डूबेSocial Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। एक बार फिर मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है वहीं, दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में फिर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को उज्जैन में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है, जिसकी वजह से रामघाट के मंदिर शिप्रा नदी में डूबे हैं।

छोटे पुल पर तीन फीट ऊपर बह रहा है पानी :

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के उज्जैन और आसपास के इलाकों में 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से शनिवार सुबह शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिसके बाद छोटे पुल पर तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है।

उज्जैन में रामघाट पर कई मंदिर डूब गए :

बता दें कि, उज्जैन में बारिश के कारण शिप्रा नदी में रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं, जिसके बाद यहां होमगार्ड के सैनिकों को तैनात कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालु नदी नजदीक तक ना जा सकें। शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल पर पानी आने से उस पर से ट्रैफिक रोक दिया गया है, बड़नगर वाले रास्ते पर जाने वाले दोनों रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है।

MP में फिर से सक्रिय हो गया है मानसून :

बताते चले कि मध्य प्रदेश में 5 से 6 दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है मध्य प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है, प्रदेश में 1 जून से 19 अगस्त तक 0.06 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा-

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के उज्जैन, सतना, इंदौर, खंडवा, शाजापुर, टीकमगढ़, सागर, उमरिया, भोपाल, गुना, नौगांव, ग्वालियर, रतलाम, रीवा, खरगौन, सीधी, छिदवाड़ा, होशंगाबाद, जबलपुर, मंडला, बैतूल, मलाजखंड, श्योपुरकलां, दतिया, धार में बारिश रिकॉर्ड की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co