राजधानी में Mirchi Baba के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज
राजधानी में Mirchi Baba के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्जSocial Media

राजधानी में Mirchi Baba के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज, ग्वालियर से गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश। विवादों में घिरे रहने वाले मिर्ची बाबा के खिलाफ बीती रात एक महिला ने भोपाल के महिला थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। विवादों में घिरे रहने वाले मिर्ची बाबा के खिलाफ बीती रात एक महिला ने भोपाल के महिला थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि, अपने घर में बने आश्रम मेें बाबा ने बीती 17 जुलाई को वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल महिला को कोई संतान नहीं थी, संतान की उम्मीद में महिला झाड़फूंक कराने बाबा के पास पहुंची थी। वहीं एफआईआर के बाद बाबा को आज तड़के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया। उन्हें पुलिस भोपाल ले आई है, यहां क्राइम ब्रांच थाने में बाबा को रखा गया है।

जानकारी के अनुसार

28 साल की हेमा लोधी (बदला हुआ नाम) भोपाल की निवासी है। शादी के लंबे समय बाद भी महिला निसंतान थी। संतान की आस में वह किसी के माध्यम से मिर्ची बाबा के संपर्क में आई। तंत्र-मंत्र के नाम पर बाबा ने पीड़िता को बीती 17 जुलाई को आश्रम में बुलाया। यहां प्रसाद में बेहोशी की दवा देकर बाबा पीड़िता को एक कमरे में ले गया। वहां उसके साथ ज्यादती की। महिला ने होश में आने के बाद में बाबा की हरकत का विरोध किया तो उसने फरियादिया को जान से मारने की धमकी दी।

सोमवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया :

पीड़िता ने एफआईआर में जिक्र किया है कि, विरोध करने पर बाबा ने कहा कि चुप रहेगी तो स्वस्थ्य बेटा होगा। बाहर शोर किया तो परिवार सहित जान से जाएगी। बाबा के खौफ से महिला कई दिनों तक चुप रही। जिसके बाद सोमवार को उसने थाने पहुंचकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

पुलिस से झूमाझटकी और हंगामा किया

बताया जा रहा है कि आज तड़के महिला थाना पुलिस, भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्वालियर पुलिस के सहयोग से बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को देखकर बाबा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जमकर हंगामा किया। उनके समर्थकों और बाबा ने पुलिस के साथ झूमाझटकी भी की है। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और भोपाल ले आई। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आज दोपहर बाद पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com