निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वालों पर प्रशासन सख्त, 10 दुकान सील

रतलाम, मध्य प्रदेश: लोगों ने शासन के नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए किराना दुकानों पर समूह बनाकर की थी खरीदारी,10 किराना दुकान सील...
निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वालों पर प्रशासन सख्त, 10 दुकान सील
निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वालों पर प्रशासन सख्त, 10 दुकान सील Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। दोपहर से शुरू हुई एक दुकान सील करने की कार्यवाही शाम होते-होते 10 तक पहुँच गई है। प्रशासन के लाख समझने पर नियमों का पालन ना करने पर यह कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही SDM के निर्देश पर की गई है।

निर्देशों की धज्जियां उड़ाते लोग, किराना दुकान को किया सील

यहां भी हुई कार्यवाही

रतलाम में आज लॉक डाउन में दी गयी छूट में लापरवाही बरतने एवं आदेश की अवमानना करने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और 6 अलग अलग प्रकरण में 25 लोगों के विरुद्ध धारा 188 की कार्यवाही प्रस्तावित की गई, जिसमें 2 फुटकर सब्जी विक्रेता और 7 लोग जो बगैर मास्क पहने बाजार में घूम रहे थे, वहीं 2 लोग अनावश्यक रूप से वाहन दौड़ा रहे थे, उन्हें पकड़ा और 3 व्यक्ति जिन्हें औषधि/दवाइयां लाने हेतु अनुमति दी गयी थीं वो अन्य जिले से दूसरे व्यक्तियों को वाहन में बैठा कर ला रहे थे, उनके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की गई है।

निर्देशों की धज्जियां उड़ाते लोग, किराना दुकान को किया सील

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि कुल 104 वाहन आज जप्त किये गए हे। इस तरह आज पुलिस की कार्यवाही से लॉक डाउन तोड़ने वालो में हड़कंप मच गया है।

निर्देशों की धज्जियां उड़ाते लोग, किराना दुकान को किया सील

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com