रतलाम: स्कूली छात्रा से गैंगरेप के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पूरा शहर सड़कों पर उतरा

रतलाम: स्कूल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामलेे में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, घटना के विरोध में शहर के लोगों में जबरदस्त नाराजगी है, वेे सड़कों पर उतरकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन व पथराव कर रहे हैं।
Ratlam School Girl Gang Rape
Ratlam School Girl Gang RapePriyanka Sahu - RE

राज एक्‍सप्रेस। रतलाम के सेंट जोसेफ कान्वेंट स्‍कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर गैंगरेप (Ratlam School Girl Gang Rape) करने वाली घटना से पूरे शहर के लोगों में ज़बरदस्त नाराज़गी है और यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ रहा है, फिलहाल रतलाम में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पूरे शहर के लोग रतलाम में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, यहां के हालात बेहद ही गंभीर है व जमकर हंगामा हो रहा है।

शहर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद:

स्कूली छात्रा से गैंगरेप के विरोध में रैली निकालकर शहर के सभी स्कूल व कॉलेजों को आज बंद कराया गया, बड़ी संख्‍या में आक्रोशी लोग और सामाजिक संगठन के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया, साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी हैं, जिसमें लिखा हैं "दुष्कर्मियों को फांसी दो, लव-जेहाद को रोको।"

स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन :

गुस्साए लोगों ने उस स्कूल के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया, जहां वो छात्रा और आरोपी लड़के पढ़ते हैं। स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है, इस बीच गुस्साए लोगों ने सेंट जोसफ स्कूल पर भी पथराव किया और जब पुलिस ने गुस्साए लोगों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया तो, पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा और वे अफसरों से भी भिड़ गए। वहीं मामला बिगड़ते देख एसपी गौरव तिवारी ने मोर्चा संभाला और सेंट जोसेफ स्कूल के बाहर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया।

बता दे कि, रतलाम के कान्‍वेंट स्‍कूल की 14 वर्षीय छात्रा को उसी की कक्षा केे छात्र द्वारा अपने अन्‍य साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर गैंगरेप का शिकार बनाया गया था, इस घटना की पूरी जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co