कलेक्टर ने लॉक डाउन रखे जाने का लिया निर्णय
कलेक्टर ने लॉक डाउन रखे जाने का लिया निर्णयSunil Saraswat

तालाबंदी बन रही मुसीबत,सड़कों पर उतर रहे लोगों पर अब धाराओं का पहरा

मध्यप्रदेश के रतलाम में आज रात 12 बजे के बाद बाहर निकलना बंद, कलेक्टर ने लॉक डाउन रखे जाने का लिया निर्णय।

राज एक्सप्रेस । मध्यप्रदेश के रतलाम में सोमवार और मंगलवार की रात 12 बजे से 1 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूरा लॉक डाउन रखे जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान घर से बाहर निकलने वालों पर धारा 151 में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।

कलेक्टर ने यह निर्णय लेते हुए बताया :

कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुछ जरुरी निर्णय लिए और बताया "इस दौरान घर पर नियमित रुप से दूध आएगा व दवाई की चयनित दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा कंट्रोल रूम से डॉक्टर वाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जरूरी सलाह दे रहे हैं।"

बैठक के बाद कलेक्टर ने मीडिया को बताया :

कलेक्टर चौहान, पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव तिवारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने सोमवार के दिन बड़ी बैठक की। इस दौरान बैठक के बाद मीडिया से बात कलेक्टर ने करते हुए बताया कि 30 मार्च को रात 12 बजे से 1 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूरा लॉक डाउन रखा जाएगा। जो इस दौरान गैर जरूरी रुप से बाहर मिलेगा उस पर धारा 151 में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।

मिलेगी ये सुविधा :

आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान आमजन को घर में नियमित रुप से दूध सप्लाय होगा। इतना ही चयनित रुप से जो दवा की दुकान है वो खोलने की मंजूरी दी गई है। इस दौरान सांची पार्लर पर दूध मिलेगा। लेकिन इसको लेने जाने के बजाए फोन पर यह मंगवाना होगा।

बाहर से आए 10 हजार लोग :

इन सब के बीच पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने राज एक्सप्रेस को बात की और रतलाम की स्थिति से अवगत कराया

कोरोना प्रभाव के बाद रतलाम में बाहर से करीब 10 हजार लोग आए। इनमें से दो हजार लोग वो चयनित किए गए हैं जो उन क्षेत्र से आए हैं जो कोरोना प्रभावित जिले रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक - गौरव तिवारी

अब इन लोगों के घर के बाहर स्टीकर लगाने की शुरुआत मंगलवार से :

इसमें स्पष्ट लिखा जाएगा कि यह घर में रहने वालों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान पड़ोसियों की यह जवाबदेही रहेगी कि अगर घर में रहने वाले बाहर निकले तो इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी जाए। इसके बाद इस प्रकार के लोग को आईसीलेटेड किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co