मंडल अभियंता अजित आलोक की तानाशाही से रेलवे कर्मचारियों में रोष
मंडल अभियंता अजित आलोक की तानाशाही से रेलवे कर्मचारियों में रोषSunil Saraswat

मंडल अभियंता अजित आलोक की तानाशाही से रेलवे कर्मचारियों में रोष

तानाशाही :- आदेश दिये कि कोई भी रनिंग कर्मचारी व उसका परिवार मे मोबाइल पर SR TRO से बात नहीं करें।

राज एक्सप्रेस। रतलाम मंडल के लोको रनिंग कर्मचारियों के विभाग प्रमुख वरिष्ठ मंडल अभियंता टी आर ओ अजित आलोक की कार्यशैली एवम् तानाशाहीपूर्ण रवैया से उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवम् पर्यवेक्षक त्रस्त हो चुके हैं।

यह आरोप लगते हुए वेस्टर्न रेलव मज़दूर संघ मण्डल मत्री बी के गर्ग ने कहा कई बार उनकी कार्यशैली एवम् व्यवहार की शिकायत मण्डल रेल प्रबन्धक से कर चुका है। मगर यह अधिकारी अपने पद के पावर में मगरूर हो चुका है कि उन्हें किसी भी कर्मचारी की व्यवहारिक परेशानी नजर ही नहीं आती है। जबकि मण्डल में चर्चा है कि इन अधिकारी को नियमों की रत्तीभर भर भी जानकारी नहीं है। हाल ही में उक्त अधिकारी द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर रतलाम लॉबी में पदस्थ एम ओ सी जी ग्रुप के क्लर्क एवम् कार्यालय अधीक्षक को अन्यत्र स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए, ऐसे ही प्रयास उज्जैन लॉबी के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के लिए कर रहे हैं।

लॉक डाउन में प्रतिबन्ध के कारण फिलहाल कर्मचारी संगठन उक्त अधिकारी के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं किन्तु आवश्यकता पड़ी तो मजदूर संघ ऐसे अधिकारी के खिलाफ सड़क पर धरना प्रदर्शन करने से भी नहीं चूकेगा। उक्त अधिकारी की तुनक मिजाजी से रतलाम मण्डल के लोको रनिंग स्टाफ भी दुःखी हो चुका है, पूर्व में एक साथ बिना किसी ठोस कारण के कई सहायक लोको पायलट एवम् लोको पायलट को प्रताड़ित करने के लिए चार्ज शीट जारी करने के कारण भी लोको रनिंग स्टाफ में अपने अधिकारी के प्रति भारी असंतोष है।

हर दिन सुपवाईजर और कर्मचारी झेल रहे हैं, परेशानी

1.अनफिट TRO क्लर्क को CMS को बोलकर जबर्दस्ती फिट करवाकर काम कराया जा रहा है।

2.कोई भी अपना सुझाव या अपनी परेशानी बताता है, तो वह सिर्फ यही बोलता है, कि आपलोगों को बहुत ज्यादा तनख्वाह मिलती है, आप खुद ही व्यवस्था कर लो। मुझे फोन मत करो।

3. रनिंग स्टाफ को बड़ी-बड़ी फाइलों को कोरोना के नाम पर स्कैन करने और अलग फाइल बनाने का दबाव बनाते हैं।

4. TLC में काम कर रहे सुपरवाईजरों को अन्य विभाग तथा अन्य क्लर्कों का काम भी जबर्दस्ती दे दिया है, जिससे सभी TLC एक अलग ही तरह के दबाव में कार्य कर रहे हैं। उन्हें हर शिफ्ट में अपने ड्यूटी से दो तीन घंटे ज्यादा कार्य करना पड़ता है।

5.TRO ऑफिस में एक मात्र महिला कर्मचारी को रोज ही ऑफिस बुलाया जाता है, जबकि वे उसको दूसरे विभाग की तरह आराम दे सकते थे।

6. प्रत्येक कर्मचारी को उसके कार्य और जानकारी के विपरीत कार्य करने हेतु विवश किया जाता है।

7. CLI को सभी कर्मचारियों के परिवार के साथ सेल्फी खींचकर भेजने को बोला जाता है, जो कि हमारी निजता का घोर उलंघ्घन है। श्री गर्ग ने कहा यदि अब भी मण्डल अभियंता अजित आलोक द्वारा अपनी कार्य शैली एवम् व्यवहार में सुधार नहीं किया तो मजदूर संघ तीव्र विरोध प्रदर्शन करेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com