डॉ के इस जज्बे को सलाम
डॉ के इस जज्बे को सलामSunil Saraswat

डॉ के इस जज्बे को सलाम,ऐसे ही योद्धाओं से हारेगा कोरोना जीतेगा देश

मध्य प्रदेश के रतलाम में कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच संकट की स्थिति में कोरोना योद्धाओं की भूमिका सराहनीय है, इसी कड़ी और कोरोना की लड़ाई में दिन रात एक कर रहे हैं डॉक्टर प्रमोद प्रजापति।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कोरोना से लड़ाई में नागरिकों के साथ शासकीय अमला जी-जान से जुटा है। इन सबमें भी जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रमोद प्रजापति एक मिसाल हैं। डॉक्टर प्रजापति कोरोना से लड़ाई में पहले दिन से ही एक सशक्त योद्धा के रूप में मोर्चा सम्भाले हुए हैं।

वे कोरोना के विरुद्ध एक्शन प्लान की प्रमुख धुरी बने हैं जिनके माध्यम से जिला चिकित्सालय में कोरोना के विरुद्ध वृहद रूप से गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर प्रजापति द्वारा दिन-रात एक कर दिए गए हैं। वह पब्लिक हेल्थ में पीएचडी धारक होकर जिला चिकित्सालय में एपीडर्मोलाजिस्ट तथा जिला मलेरिया अधिकारी हैं। कोरोना संबंधी संभावित मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री लेकर उसके कारणों की पड़ताल भी उनके द्वारा की जा रही है।

मरीजों को भर्ती कराने से लेकर अन्य नए व्यक्तियों में संक्रमण का प्रवेश नहीं हो, इसके लिए वे जी-जान से जुटे हुए हैं। दिन-रात ढेरों फोन कॉल आने की वजह से डॉक्टर प्रजापति को अपना मोबाइल लगातार रिचार्ज करते रहना पड़ता है।

कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर प्रजापति की व्यस्तता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वे मात्र 2 या 3 घंटे ही नींद ले पा रहे हैं। भोजन भी दिन भर में एक बार ही हो पाता है। रात को कोरोना संबंधी विभिन्न कार्य करते-करते जब नींद आ जाती है और सुबह जब उठते हैं तब फिर से काम पर आ जाते हैं।

उनके प्रमुख कार्यों में कोरोना संबंधी रिकॉर्ड चेक करना, सुबह उठकर विभिन्न शासन स्तरों पर रिपोर्टिंग तैयार करके भेजना, जिला चिकित्सालय ओपीडी से डाटा कलेक्शन करवाना, डाटा का अध्ययन करना कोरोना संदिग्ध प्रकरणों में सैंपल कलेक्शन करवाना, मरीजों की स्क्रीनिंग करवाना, जैसे ढेरों काम उनकी दिनचर्या में सम्मिलित हैं जो बगैर थके करते जाते हैं। पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ की जानकारी लेना, रैपिड रिस्पांस टीम से रिपोर्ट प्राप्त करना, मोबाइल मेडिकल टीम से रिपोर्ट प्राप्त करना, कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी प्राप्त करना भी उनके महत्वपूर्ण कार्यों में सम्मिलित हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co