नहीं थम रहा हादसों का कहर: अब मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत
रतलाम, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में अब एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में 3 की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
जानिए कैसे हुआ हादसा :
मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटना का जारी है कहर, ताजा मामला रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर गांव के पास हुआ, रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
हादसे में इन 3 की हुई मौत
राधा (35)
सुगाबाई (30)
सुनीता (20)
लोग मजदूरी करने MP के माउखेड़ी जा रहे थे :
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के मीरावता गांव के रहने वाले कुछ लोग मजदूरी करने मध्यप्रदेश के माउखेड़ी जा रहे थे, बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 19 महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर सुखेड़ा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई, हादसे में कई मजदूर घायल हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस :
दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। बता दें कि इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।