निर्देशों की धज्जियां उड़ाते लोग, किराना दुकान को किया सील

रतलाम, मध्य प्रदेश: लोगों ने शासन के नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए किराना दुकानों पर समूह बनाकर की खरीददारी, किराना दुकान सील...
निर्देशों की धज्जियां उड़ाते लोग, किराना दुकान को किया सील
निर्देशों की धज्जियां उड़ाते लोग, किराना दुकान को किया सील Sunil Saraswat

हाइलाइट्स:

  • त्योहार के चलते लाक डाउन में मिली ढील की उड़ी धज्जियाँ

  • कल की ग़लती आज भी दोहराई गई

  • भीड़ ने प्रशासन के नियम रखे ताक पर

राज एक्सप्रेस। रतलाम के माणक चौक क्षेत्र में दो किराना दुकानें सील कर दी गईं। कल शहर में दो थाना क्षेत्रों में किराना दुकानों को सुबह ग्यारह बजे से पाँच बजे तक खोले जाने की छूट दी थी। आज शेष दो थाना क्षेत्रों में किराना दुकानों में खोलने के लिए ढील दी गई। जिसका फ़ायदा उठाने के लिए लोगों ने शासन के नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए किराना दुकानों पर समूह बनाकर खड़े हो गए। जिसकी सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर खिंचाई भी की यही हालत आज सुबह भी शहर के मुख्य बाज़ार माणक चौक में भी देखने को मिली जहाँ सुबह नियत समय ग्यारह बजे से पहले ही दुकानों के सामने भीड़ जमा हो गई थी ।

प्रशासन ने की कार्यवाही

प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से काफ़ी देर तक स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने प्रशासन और पुलिस के निर्देशों को ताक पर रखकर ख़रीदारी को ही तवज्जो दी। नतीजा पुलिस और प्रशासन की सख़्ती के रूप में सामने आया प्रशासन ने शहर SDM लक्ष्मी गामड के निर्देशन में भीड़ को नियंत्रित करते हुए दो किराना दुकानों को सील कर दिया।

लोगों का दोहरा रुख़ सामने आया

प्रशासन ने हर ज़रूरत की चीज़ को होम डिलिवरी के माध्यम से सप्लाई की सहूलियत दी हुई है। बावजूद उसके लोग लॉकडाउन की ढील को मज़ाक में ले रहे थे। अधिकांश लोग तो जैसे मेले में घूमने आया हूँ ऐसा प्रतीत हो रहा था। प्रशासन ने दोपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद उसके बाज़ार में बड़ी संख्या में लोग दोपहिया वाहनों पर 2 सवारी होकर ख़रीदारी करने आए। इस दौरान लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क आदि चीज़ों का ध्यान रखा। दुकान पर भीड़ से लोगों में रोष भी देखने को मिला। जबकि कुछ लोगों ने प्रशासन की ढील को ग़लत भी बताया वहीं कुछ लोगों ने प्रतिदिन के कुछ समय दुकान खोलने की सलाह भी प्रशासन को दी है ताकि भीड़ न जमा हो सके।

लंबे लाकडाउन का क्या मतलब रहा

भीड़ की इस हालत को देख कर लंबे समय से घरों में जी रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया। लोगों का कहना है कि जब हर ज़रूरत को चीज घर पर ही मिल रही है तो भीड़ जमा कर महामारी को कैसे रोका जा सकता है। टीवी पर रोज़ दूसरे देशों को हालात से भी सबक़ नहीं लिया तो हमारी हालत उनके जैसी होने से कोई नही रोक पाएगा ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com