सहकारी समितियों के कर्मचारी बनेंगे बैंककर्मी

छतरपुर, मध्यप्रदेश: जिले में मौजूद 113 सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक एवं सहायक समिति प्रबंधकों को इस वर्ष मिलेगी एक नई सौगात।
74 कर्मचारियों को नियुक्ति देने के लिए प्रक्रिया शुरू
74 कर्मचारियों को नियुक्ति देने के लिए प्रक्रिया शुरूPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मौजूद 113 सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक एवं सहायक समिति प्रबंधकों को इस वर्ष एक नई सौगात मिलने जा रही है। सरकार उन्हें केन्द्रीय सहकारी बैंक में बतौर कर्मचारी नियुक्त करेगी। ऐसे 74 कर्मचारियों को नियुक्ति देने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुरेश रावत ने बताया कि, मप्र में रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा नियम संशोधन के तहत समिति प्रबंधकों एवं सहायक प्रबंधकों को कैडर में शामिल किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। छतरपुर की सभी समितियों को यह निर्देश भेज दिए गए हैं।

इस तरह होगी भर्ती प्रक्रिया :

कुल 74 कर्मचारियों के अलावा लगभग 50 अन्य बैंककर्मियों की भर्ती भी सहकारी बैंक में की जाएगी। 74 कर्मचारियों को समिति के पदाधिकारियों से ही चुना जाएगा जबकि 50 अन्य कर्मचारी खुली प्रक्रिया के तहत चुने जाएंगे। इस प्रक्रिया में 55 वर्ष से कम आयु के 5 वर्ष अनुभव वाले 12वीं पास और कम्प्यूटर डिप्लोमाधारी ऐसे समिति प्रबंधकों एवं सहायक समिति प्रबंधकों को प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिनके विरूद्ध किसी गबन या अपराध की एफआईआर दर्ज नहीं है।

आरक्षण के साथ हुआ पदों का बंटवारा :

इसके लिए आरक्षण के साथ पदों का बंटवारा हो चुका है। एक महिला सहित तीन पद अनुसूचित जाति के लिए, 17 पद अनुसूचित जनजाति के लिए, 20 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 10 पद सामान्य वर्ग के कमजोर प्रत्याशियों के लिए और 27 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं।

प्रदेश के बाहरी उम्मीदवारों की प्रक्रिया होगी बाद में शुरु :

प्रक्रिया के तहत स्टाफ समिति में बैंक अध्यक्ष, महाप्रबंधक, जिला पंजीयक एवं दो संचालक मण्डल के सदस्य इस प्रक्रिया में चयन समिति की भूमिका निभाएंगे। 16 दिसम्बर तक कुल 22 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 74 पदों की भर्ती के उपरांत बाहर के प्रत्याशियों के लिए प्रक्रिया बाद में शुरू होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co