उज्जैन की घटना को लेकर दिग्गी ने कहा- "क्या मामू व DGP साहब, यह अपराधिक कृत्य नहीं है"

भोपाल, मध्यप्रदेश: उज्जैन की घटना को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए दिग्‍विजय सिंह ने कही ये बात।
उज्जैन की घटना को लेकर दिग्गी ने कहा
उज्जैन की घटना को लेकर दिग्गी ने कहाPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। अब मध्यप्रदेश के उज्जैन ने एक विवादित वीडियो सामने आया है, इसमें कुछ लोग एक कबाड़ी वाले मुस्लिम व्यक्ति से जबरन "जय श्रीराम" के नारे लगाने पर मजबूर कर रहे हैं, इस मामले का तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर देश भर में तीखी प्रतिक्रियाएं भी आना प्रारंभ हो गयीं हैं।

इस मामले में टीआई ने बताया कि सेकली गांव में महिदपुर का रहने वाला कबाड़ी का काम करने वाला अब्दुल नामक व्यक्ति है, जिस पर उसे गांव के ईश्वर और कमल नामक युवकों ने पकड़कर पीटा और उससे जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल झाड़ा थाना प्रभारी को केस दर्ज करने व आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए।

वीडियो को शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा-

उज्जैन की इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर बोला हमला, इस वीडियो को शेयर करते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि “उज्जैन की एक और घटना। क्या मामू व डीजीपी साहब यह अपराधिक कृत्य नहीं है? क्या उज्जैन पुलिस इन दिग्भ्रमित युवकों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे? अब तो हद होती जा रही है।”

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ- इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं-

नीमच की घटना- नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया, इस वीडियो में आदिवासी व्यक्ति को ट्रक से बांधकर घसीटा और मारपीट की, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई।

इंदौर की घटना- इसके पहले मध्यप्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ आरोपी एक चूड़ी बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

सतना की घटना- इसके पूर्व सतना जिले के दो वीडियो सामने आए थे, जिसमें कुछ व्यक्ति अपने दुश्मनों के साथ जमकर मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार करते हुए नजर आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com