देर शाम एक और शव बरामद , फिर भी 3 का अब तक कोई सुराग नहीं

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के डैम हादसे में लापता लोगों की खोज लगातार जारी है, इसी मुहीम के दौरान सोमवार शाम को खोजी दस्ते को एक महिला का शव बरामद हुआ।
Reliance Ash Dam Accident
Reliance Ash Dam AccidentShashikant Kushwah

राज एक्सप्रेस। सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के डैम हादसे में लापता लोगों इसलिए में से देर शाम एक महिला का शव बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली। फिर भी अभी उनका क्या जिनका कोई सुराग तक नहीं मिल पाया हैं? वहीं अपनों को ढूंढने के लिए पीड़ित परिवार के लोग दर-दर भटक रहे हैं।

पीसी ड्राइवर और अन्य लापता ग्रामीणों की तलाश में जुटी पुलिस :

रिलायंस ग्रुप के सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट में हुए बांध हादसे में लापता लोगों को ढूंढने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की सर्चिंग टीम लगातार प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि, घटना क्रम के बीत जाने के उपरांत पुलिस विभाग को सोमवार शाम एक और शव प्राप्त हुआ। मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त शव महिला का है जो कि, इस हादसे का शिकार हो गई थी। साथ ही घटनाक्रम के बाद से आज तक कुल तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि बाकी लापता लोगों का शव राख के मलबे के कई फुट नीचे दब चुके हैं।

पुलिस अमला क्षेत्र में लगातार निगरानी रखे हुए हैं :

इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद पुलिस विभाग के रीवा रेंज के आईजी एवं डीआईजी के द्वारा घटनास्थल का दौरा किया गया एवं पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से मिलकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने उनका हाल जाना अगर हम पुलिस अमले की बात करें तो आज लगभग 350 पुलिसकर्मी क्षेत्र में लगाए गए हैं जो कि लगातार स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं।

मलबा हटाने का काम जोरों पर :

लाखों मेट्रिक टन राख करीब 10 किलोमीटर तक क्षेत्र में बिखर चुकी है, किसानों के खेत, नदी नाले आदि राख से परिपूर्ण हो चुके हैं। लोगों के घरों में मलबा चले जाने से स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। गौर करने वाली बात है कि इस भयावह हादसे के बाद से हरकत में आए हुए नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा सामाजिक तौर पर जिम्मेदारियों को संभालते हुए भारी भरकम मशीनें घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई थीं जो कि क्षेत्र में फैले मलबे को हटाकर स्थितियों को सामान्य करने में जुट चुकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com