पन्ना के लिए राहत की खबर, हरदी के पांचों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना संक्रमित से सामाजिक दूरी बनाने का हुआ लाभ, हरदी के पांचों लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पन्ना के लिए राहत की खबर
पन्ना के लिए राहत की खबरAnil Tiwari

राज एक्सप्रेस। उत्तरप्रदेश की नरैनी तहसील में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने से पड़ोसी जिले पन्ना में हड़कम्प मच गया था व उसके सम्पर्क में ग्राम हरदी के पांच लोग काफी समय तक उसके साथ व सम्पर्क में रहे थे। परंतु नरैनी में मिले पॉजिटिव संक्रमित की समझदारी काम आयी और उसने संपर्क में आये सभी लोगों से पर्याप्त दूरी बनाए रखी।

हरदी के पांच लोग उसके साथ दमोह से सिमिरिया तक ट्रक में बैठकर साथ आये परन्तु कोरोना संक्रमित ट्रक में अकेले केबिन में बैठाए वह सभी के बीच नही बैठा। सिमिरिया चेक पोस्ट पर सुबह 9 बजे से दिन में 2 बजे तक साथ रहने के बावजूद अपने साथियों से दूरी बनाए रखने का लाभ यह हुआ कि, ग्राम हरदी के सीधे संपर्क में आये पांचो लोगो की रिपोर्ट निेगेटिव आयी है। जिससे अजयगढ, प्रशासन ने राहत की सांस ली व इन पांचों लोगों को अभी भी मॉडल स्कूल के क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है व उसके सेकेंड कांटेक्ट में आये 20 लोगों को भी अभी कन्या छात्रावास में रखा गया है। इन 20 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है। जो सीधे संपर्क में पांच लोग आए थे उनकी कुछ दिन बाद दोबारा सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने तक इनको क्वारंटाइन सेन्टर में ही रखा जाएगा।

अभी तक लिये गये कोरोना जांच के 197 नमूने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। इनमें विदेश से आए 08 लोगों को पूर्व से ही कम्युलेटिव किया गया था। इन सभी यात्रियों का होम क्वारंटाइन पूर्ण हो चुका हैै। अन्य राज्यों एवं जिलों से 30 अप्रैल को आए 168 व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार बाहर से आए कुल 14847 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले के 168 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग की गयी। जिले में अब तक 14847 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें आज दिनांक को 168 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अब तक जिले में कुल 8411 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जिसमें 5021 व्यक्तियों का होम क्वारंटाइन पूर्ण किया गया। हॉस्पिटल आईसोलेशन में अब तक 2 मरीज भर्ती किए गए थे। अब तक 197 नमूने लिए जा चुके हैं। जिसमें से 171 नमूने निगेटिव पाए गए हैं तथा 22 सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त हैं एवं पैथॉलोजी द्वारा 04 सेम्पल रिजेक्ट किए गए। जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है।

हरदी ग्राम के जो पांच लोग जो कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आये थे उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उनकी दोबारा सैंपलिंग की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से अभी उनको क्वारंटाइन सेन्टर में ही रखा जाएगा।

डॉ. केपी राजपूत बीएमओ ने कहा-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com