मुरैना हुआ कोरोना मुक्त
मुरैना हुआ कोरोना मुक्तSocial Media

मुरैना से राहत भरी खबर! मुरैना हुआ कोरोना मुक्त

मुरैना हुआ कोरोना वायरस से मुक्त। मध्यप्रदेश का पहला शहर जिसने जीती कोरोना संक्रमण की जंग। जानें इस रिपोर्ट में मुरैना की स्थिति...

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश का पहला ऐसा शहर मुरैना जिसने जीती कोरोना वायरस की जंग। प्रदेश का मुरैना शहर हुआ कोरोना संक्रमण से मुक्त। मुरैना कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा कर कोरोना से संबंधित जानकारी दी है।

मुरैना जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि अब मुरैना शहर के सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल मुरैना से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं इंदौर से आये कोरोना के चार मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया। बाकी बचे दो मरीजों को भी दूसरी रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा।

कलेक्‍टर ने कृषकों से अपील की है कि अपनी फसल बेचने के लिये आये तो जिस मोबाइल पर एसएमएस आया है, उस मोबाइल को साथ में अवश्य लावें। क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये कई स्थानों पर पुलिस की सर्चिंग लगी हुई है, पुलिस मोबाइल में एसएमएस देखकर कृषकों को अकारण रोकेगी नहीं।

आयुष विभाग मुरैना द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लगभग 50 हजार लोंगो को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधियां वितरित की जा चुकी है। कलेक्टर श्रीमती दास ने निर्देश दिये हैं कि जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के दवा वितरण सुनिश्चित किया जावे।

जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि दवा वितरण हेतु पर्याप्त मात्रा में औषधियां उपलब्ध हैं। कलेक्टर ने आयुष द्वारा प्रदाय की जा रही रोगप्रतिरोधक औषधियां वितरण की सराहना एवं आयुष चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग व मरीजों के परीक्षण करने के कार्य की सराहना की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com