MP Board : क्या मिलेगा जनरल प्रमोशन या होंगे एग्जाम?

एक ओर कोरोना का कहर! वहीं एमपी बोर्ड के 10वी और 12वी के छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल, जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के बाद एग्जाम की नई तारीख का इंतजार...
एमपी बोर्ड नई तारीखों का ऐलान करेगा
एमपी बोर्ड नई तारीखों का ऐलान करेगाPriyanka Yadav-RE

राज एक्सप्रेस । देशभर में जहां कोरोना के लगातार केस सामने आने सेे हड़कंप मचा हुआ है, वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच की एक महत्वपूर्ण खबर भी आई है। इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी है, ऐसे में MP बोर्ड अप्रैल के आखिर तक स्थगित हुए सारे पेपर कराने की तैयारी कर रहा है।

छात्र-छात्राओं को अब नई तारीखों के ऐलान का इंतजार : MP में एक ओर कोरोना का कहर चरम पर है वहीं एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल छाए हुए हैं जो कब हटेंगे ये सब मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। बता दें कि, जनता कर्फ्यू और बाद में 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं छात्र -छात्राओं को अब नई तारीखों के ऐलान का इंतजार है, उम्मीद जताई जा रही है कि 14 अप्रैल के बाद एमपी बोर्ड नई तारीखों का ऐलान करेगा।

14 अप्रैल के बाद 10-12 की परीक्षाओं होने की संभावना : बता दें कि, इस बार मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं। MP बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि अगर सब ठीक रहा और लॉकडाउन खत्म हुआ तो 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर्स अप्रैल में ही करा लिए जाएं, जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान 14 अप्रैल के बाद होने की संभावना है।

MP में लॉकडाउन के खत्म होने के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी, अप्रैल महीने में ही 10वीं और 12वीं के बचे हुए सारे पेपर कराने की तैयारी की जा रही है, ताकि रिजल्ट भी जल्द आ सके।

एमपी बोर्ड के अनुसार

वहीं रविवार को मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा था कि,10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट बढ़ी, शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com