रायसेन: कोरोना से मौत के बाद हुआ रिपोर्ट का खुलासा

मध्य प्रदेश में इंदौर समेत राजधानी भोपाल के संक्रमित मामलों में लॉक डाउन का नहीं है कोई असर, संक्रमितों की मौत के बाद हो रहा रिपोर्ट का खुलासा।
कोरोना से मौत के बाद हुआ रिपोर्ट का खुलासा
कोरोना से मौत के बाद हुआ रिपोर्ट का खुलासाSocial Media

राज एक्सप्रेस। देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप ने तेजी से अपनी पकड़ बना ली है, वही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा लगातार जारी है, इंदौर और भोपाल में इतनी सख्‍ती होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं है। इस बीच ही राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले से एक खबर सामने आई है जहां इलाज के दौरान दो सगे भाइयों ने दम तोड़ दिया था जिनमें से एक की रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आईं तो वहीं एक की रिपोर्ट आना बाकी है।

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले के रहने वाले दोनों सगे भाइयों को कोरोना के लक्षण दिखने पर 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को राजधानी भोपाल रेफर किया गया था जिसके बाद इलाज के दौरान जहां एक भाई की 24 अप्रैल को मौत हुई तो वहीं उसके भाई की आज 26 अप्रैल को मौत हुई है। पूर्व में मृतक युवक की रिपोर्ट जहा कोरोना पॉजिटिव आईं है वहीं आज यानि रविवार को मृतक हुए युवक की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि,मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेंटाईन सेंटर भेजा गया। मृतक के परिवार में जहा चार छोटे-छोटे बच्चे हैं वहीं सबसे छोटी नवजात बच्ची महज 12 दिन की है। इसके साथ ही पॉजिटिव आये मृतक की पत्नी को कोरोना संदिग्ध मानकर भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जिले में अनिश्चित कालीन कर्फ़्यू लागू

इस सम्बन्ध में शहर में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शहर में अनिश्चित कालीन कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या शहर में 27 हो गई है जिसमें एक मरीज की हुई है मृत्यु और एक मरीज ठीक हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com