ताला : सुर्खियां बटोर रही बांधवगढ़ वन भूमि पर अतिक्रमण की खबरें
ताला, मध्य प्रदेश। विश्व विख्यात पयर्टन स्थल बांधवगढ़ की बेश कीमती वन भूमि में इन दिनों अतिक्रमण की खबरें लगातार आ रही हैं, खास बात यह है कि ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा ही अतिक्रमण को खुली छूट दे दी गई है। इतना ही नहीं वन विभाग के आला अधिकारी भी आंख में पट्टी बांधे हुए हैं।
विश्व विख्यात पर्यटन स्थल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फिर सुर्खियों में आ गया है, पहले अवैध लकड़ी की कटाई में नाम उछला अब अतिक्रमण ने भी जबरदस्त पैर पसार लिए है यहां एक बार फिर वन भूमि पर अतिक्रमण की खुली छूट दे दी गई है। ग्राम पंचायत ताला का एक और मामला फिर सामने आया है, 2017 में वन भूमि पर बन रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए पूर्व एसडीएम ने नोटिस जारी कर इसे बेदखल करने का आदेश दे दिया था लेकिन पंचायत व स्थानीय वन विभाग के कर कमलों से फिर इस अवैध अतिक्रमण का स्वागत किया जा रहा है, जहां पहले अतिक्रमण हुआ, अब वहां प्रधानमंत्री आवास की मुहर भी लग गई है।
वन अधिकारियों की खुली छूट :
वन भूमि पर अतिक्रमण का यह खेल धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है और उक्त मामले में जिम्मेदार ग्राम पंचायत के कर्ता-धर्ता और वन विभाग के आला अधिकारियों की खुली छूट मिली हुई है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मानपुर उप वन मंडल वन परीक्षेत्र मानपुर अंतर्गत पीएफ कंपार्टमेंट नंबर 185 के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल ताला के पीछे बफर जोन पर वन्य प्राणियों के निवास स्थल पर बेजा अतिक्रमण किया जा रहा है जबकि इसकी शिकायत सभी जगह की जा चुकी है, उसके बावजूद भी यहां काम बेरोकटोक चलता जा रहा है। वहीं बफर जोन के वन्य प्राणियों का निवास स्थान भी बताया जा रहा है, इसके बावजूद भी अधिकारी इस मामले पर आंख मूंदे हुए नजर आ रहे हैं।
ग्राम पंचायत का ताला :
अतिक्रमण पर धारा 80 के तहत पूर्व में नोटिस भी जारी कर हटाने का कार्य सौंपा गया था लेकिन भूमि पर ग्राम पंचायत का ताला ही लगा हुआ है, जो मिलीभगत से ग्राम पंचायत के जन प्रति जनप्रतिनिधि सहित उपसरपंच की मां के नाम से पीएम आवास मंजूर कर निर्माण कार बेरोकटोक जारी है जिस पर कुछ दिन पूर्व भी जनपद पंचायत सीईओ मानपुर द्वारा रोक भी लगाई गई थी, उसके बावजूद यह मामला ले-देकर ठंडे बस्ते में चला गया।
सरपंच करा रहे अवैध अतिक्रमण :
बीते नवंबर माह 2019 में कार्यालय वन परीक्षेत्र मानपुर बफर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया मध्य प्रदेश से एक पत्र जारी किया गया जिसमें बीट कुचवाही पीएफ-185 में ताला सरपंच द्वारा अवैध पुलिया निर्माण की शिकायत की गई थी संदर्भ में राजेश गामड़ वनरक्षक का आवेदन 10 नवंबर 19 को इस पत्र के साथ मिला जिसमें बताया गया कि वनरक्षक बीट गार्ड कुचवाही द्वारा सूचित किया गया था कि कक्ष क्रमांक 185 चरण गंगा के पास शांति मोहल्ला में ग्राम पंचायत ताला सरपंच के द्वारा अवैध तरीके से पुलिया निर्माण कराया जा रहा है।
अवैध अतिक्रमण में बना पीएम आवास :
बीट गार्ड कुजवाही की शिकायत पर निर्देशित किया गया था है कि आम स्थल पर मौके पर जांच कार्यवाही करते हुए सरपंच ग्राम पंचायत ताला द्वारा वन भूमि के अंदर अवैध रूप से कराए जा रहे पुलिया निर्माण को तत्काल बंद करावे। तत्पश्चात की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को सूचित करें ध्यान रहे वन भूमि के अंदर कोई भी अवैध रूप से अतिक्रमण अथवा निर्माण कार्य किया जाए यदि ऐसा होता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी यह पत्र वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर बीट प्रभारी के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा गया उसके बाद भी आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और यह अब दूसरा मामला हो गया जो कि अवैध अतिक्रमण में प्रधानमंत्री आवास खड़ा हो गया है।
इनका कहना है :
आपने मामला संज्ञान में लाया है, सोमवार को मैं इस मामले को दिखवाता हूँ।
आर.पी.शुक्ला, प्रभारी सीईओ, जनपद पंचायत, मानपुर
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।