बीजेपी में भितरघात, CAA के विरोध में इस्तीफे-इस्तीफे का खेल शुरू

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने मिल रहा है। एनआरसी व सीएए के विरोध में भाजपा में इस्तीफे का दौर शुरू।
बीजेपी में भितरघात
बीजेपी में भितरघातSocial Media

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने मिल रहा है। एनआरसी व सीएए के विरोध में भाजपा में इस्तीफे का दौर शुरू। आपको बता दें कि, प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के इस्तीफे आने शुरू हो गए हैं। खरगौन और गुना जिले के कई पदाधिकारियों ने भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तसलीम खान ने बताया

एनआरसी व सीएए को लेकर देश भर में हो रहे विरोध के बीच भाजपा के अंदरखाने ही खिलाफत शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि जिले व मंडलों के 176 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा सौंपा है। एनआरसी और सीएए के खिलाफ पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुमराह कर रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा में एनआरसी व सीएए का जिक्र कर रहे हैं। एनआरसी व सीएए देश के मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है, जबकि यह हमारे गरीब, मजलूम और आपदा पीड़ितों के खिलाफ है जिनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।

भाजपा में इस्तीफे का दौर शुरू
भाजपा में इस्तीफे का दौर शुरूSocial Media

अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस्तीफे सौंपे हैं। वे इस बारे में वरिष्ठ पदाधिकारियों को अवगत कराएंगे।

मंत्री हेमराज पाटीदार ने कहा

इधर प्रदेश के गुना में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलबार मंसूरी ने भी सीएए और एनआरसी के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को दिया है।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश में CAA को लेकर विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें सम्बंधित खबरें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co