नहीं टूटा हौसला: बंदूक की गोली का दर्द भुलाकर छात्रा मैरिट में आई

रीवा, मध्यप्रदेश: 'जाबाज हौसले नहीं हुए कमजोर' बोर्ड एग्जाम के 10 दिन पहले लगी थी बंदूक की गोली दर्द भुलाकर मैरिट में अव्वल स्थान दर्ज किया।
नहीं टूटा हौसला
नहीं टूटा हौसलाSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संकटकाल के चलते 10वीं के छात्रों का परिणाम बहुत अच्छा आया है, परीक्षा में सफल बच्चों ने माता-पिता और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं इस बीच कई परेशानियों से गुजर रहे बच्चों ने उच्च पायदान पर पहुँचकर आशा की किरण जगाई है। आइए जानें 10वीं की मैरिट लिस्ट में शामिल एक बेटी की कहानी।

जानिए क्या है इस बेटी की कहानी :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के रीवा की बेटी शिवी की 10वीं के बोर्ड एग्जाम से दस दिन पहले बंदूक की गोली लगी थी ऐसे में बच्चे हार जाते हैं, लेकिन रीवा की बेटी शिवी ने गोलियों का दर्द भुलाकर मध्यप्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षा में मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर दिया है। कहा जाता है अगर कि मन में लगन हो तो पढ़ाई में विपरीत परिस्थतियां आड़े नहीं आती है। यही शिवी ने साबित कर के दिखाया है।

जानें पूरी घटना-

बता दें कि संकट के चलते शिवी गुप्ता बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगी थी, इस दौरान रीवा के डभौरा कस्बे से लगे मझियारी में एक शादी समारोह था और बारात शिवी के घर के सामने से गुजर रही थी। शिवी बारात देखने के लिए नीचे आई, इसी दौरान हर्ष फायरिंग हो गई और गोली शिवी को आकर लगी इस घटना के बाद शिवी को तुरंत अस्पताल ले गया जहां शिवी की जान तो बच गई, लेकिन इतना दर्द सहने के बावजूद दसवीं की परीक्षा में शिवी 95.5 प्रतिशत अंक से पास हुई। रीवा की बेटी ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। कड़ी मेहनत से सफलता के शिखर पर पहुंची है।

शिवी के शरीर में अब भी 20 छर्रे हैं। पिता शेषमणि बताते हैं कि डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी देते हुए कहा था कि सर्जरी करनी पड़ेगी।

परिवार का कहना

वही भिंड से भी बेटी रोशनी की मेहनत रंग लाई:

बता दें कि भिंड जिले के मेहगांव थानाक्षेत्र के अजनोल गांव की रोशनी की मेहनत रंग लाई, 24 किलोमीटर साइकिल चलाकर दिखाया जज़्बा, 15 वर्षीय रोशनी भदौरिया की मेहनत रंग लाई है। हाइस्कूल की परीक्षा में रोशनी ने 300 में 295 अंक पाए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.5 प्रतिशत आये हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com