Dewas : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर की गई धांधली

देवास, मध्यप्रदेश : पी.एम. आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर हिंदू जागरण मंच ने एकत्रित होकर नगर निगम में जमकर नारेबाजी की और नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।
 भ्रष्टाचार को लेकर हिंदू जागरण मंच ने  ज्ञापन सौंपा।
भ्रष्टाचार को लेकर हिंदू जागरण मंच ने ज्ञापन सौंपा। राज एक्सप्रेस, संवाददाता

देवास, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर हिंदू जागरण मंच ने भारी संख्या में एकत्रित होकर नगर निगम में जमकर नारेबाजी की और नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लंबे समय से बनकर तैयार हो गए आवंटित किए जाने थे लेकिन निधि राशि जमा नहीं किए जाने के बावजूद भी उन्हें भवन आवंटित नहीं किए गए हैं इस पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच ने नगर निगम अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकतर मकान मुस्लिमों को आवंटित कर दिए गए।

जिनका हम विरोध करते हैं पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच के लोगों ने निगमायुक्त को बिना ज्ञापन दिए लौटा दिया उसके बाद नगर निगम के कर्मचारी को उन्होंने ज्ञापन दिया और यह मांग की कि गरीबों को उनके जमा की गई निधि राशि का लाभ मिले वह भवन आवंटित किये जाएं।

2018 से लंबित तैयार भवन अभी तक गरीबों की झोली में नहीं गिरे हैं, जिसके चलते हिंदू जागरण मंच के लोगों ने नामजद नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही है।

इधर नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह का कहना है कि हिंदू जागरण मंच के लोगों ने ज्ञापन दिया है भवन आवंटन की लिस्ट जारी की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। नगर निगम के अधिकारी व भ्रष्टाचार के मामले में कहा अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इस में लिप्त पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com