मध्यप्रदेश सड़क हादसा
मध्यप्रदेश सड़क हादसा Social Media

Road Accident : बैतूल में पेड़ से टकराई कार, हादसे में 4 की दर्दनाक मौत

बैतूल, मध्यप्रदेश : एमपी में सड़क दुर्घटना (Road Accident) का कहर जारी है, बैतूल में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

बैतूल, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क दुर्घटना (Road Accident) का कहर जारी है, अब हादसे का ताजा मामला एमपी के बैतूल से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल (Betul) में कार पेड़ से टकरा गई, कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मृत्यु हो गयी वही कई घायल हैं।

बैतूल में हुआ ये हादसा :

ये हादसा मध्यप्रदेश के बैतूल में हुआ है। मिली खबर के मुतबिक बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर कार रोड से उतरकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में गोरेगांव झल्लार निवासी राजकुमार चढोकार, उनकी पत्नी शोभा राजकुमार, अनिल निवासी इंदौर, उनके बेटे निशांतु अनिल की मौत हो गई है। वही हेमलता अनिल और दीपा बलवंत घायल हैं।

पुलिस ने बताया

चिचोली ब्लाक मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर दूर जोगली गांव के पास तेज गति से चल रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चिचोली के सरकारी अस्पताल लाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शवों का चिचोली के अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम शिवराज ने सड़क हादसे में चार लोगों की मौत पर व्यक्त किया शोक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से हुई चार लोगों की मौत पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने और परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है। वही मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर उपचार और पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिये हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी में लगातार हो रहे इन हादसों से प्रशासन कोई सबक लेता नहीं दिख रहा। यही कारण है कि अगले ही दिन सब भूलकर इस मार्ग पर तेज रफ्तार कोल वाहनों की आवाजाही पूर्व की तरह जारी रही। लगातार हो रहे इन सड़क हादसों से लोगों को अब इस रोड पर निकलने में भी डर लगता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com