ग्वालियर में भीषण हादसा: बस-ऑटो की हुई जोरदार टक्कर- 13 लोगों की दर्दनाक मौत

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच फिर प्रदेश के ग्वालियर में भीषण हादसा हुआ है, ग्वालियर जिले में बस और ऑटो की टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई।
ग्वालियर में भीषण हादसा
ग्वालियर में भीषण हादसाग्वालियर में भीषण हादसा

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नहीं थम रहा है सड़क हादसों का कहर, तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, बता दें कि आज फिर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भीषण हादसा हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बस और ऑटो की टक्कर होने से हुआ दर्दनाक हादसा।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

बता दें कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आने के चलते मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह ऑटो और बस की आमने-सामने से हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, हादसा इतना भीषण था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी तब ये हादसा हुआ है। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें ऑटो ड्राइवर समेत 12 महिलाएं शामिल हैं, बता दें ये महिलाएं रात को आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाकर लौट रही थीं।

पुलिस मौके पर पहुंची :

दर्दनाक हादसे की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया, प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वही हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, ग्रामीणों की मांग- आरोपी बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।

हादसे पर CM ने दुख जताया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है, सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

मैं और प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। वे स्वयं को अकेला ना समझें, प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि दी जायेगी।

सीएम शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com