जबलपुर में भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, हादसे में महिला आरक्षक की मौत

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा रोड पर हुआ भीषण हादसा, हादसे में पन्ना जिले में पदस्थ महिला आरक्षक की हुई दर्दनाक मौत।
जबलपुर में भीषण हादसा
जबलपुर में भीषण हादसाSyed Dabeer Hussain - RE

जबलपुर, मध्यप्रदेश। राज्य में जहां लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं वहीं इस बीच हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है, बता दें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की तादाद तेजी से बढ़ती ही जा रही है, अब हादसे का ताजा मामला जबलपुर जिले से सामने आया है, मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, इस भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है।

जानिए कैसे हुआ ये हादसा

मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटना का जारी है कहर, ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए, बता दें कि इस हादसे में पन्ना जिले में पदस्थ महिला आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई तथा चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस :

भीषण हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार

इस मामले में पुलिस ने बताया कि शाहनगर पन्ना थाना में पदस्थ महिला आरक्षक छाया अपनी बहन की इटावा मुत्तोड़ जिला छिंदवाड़ा में शादी करके कार से पन्ना जाने के लिए निकली थी, इस दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई, ट्रक से टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सामने बैठी आरक्षक छाया के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है, आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में ओर तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com