जबलपुर में सड़क हादसा: पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर
जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, एक तरफ जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, हाल ही में भीषण सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक कटंगी रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा।
कैसे हुआ हादसा :
मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक और कार के बीच टक्कर होने से हुआ भीषण हादसा, बता दें कि दर्दनाक हादसे में कार के स्टेरिंग में फसे ड्राइवर को निकलने में चार जेसीबी लगीं। थाना प्रभारी ने बताया- कटंगी रोड स्थित समीप जबलपुर की ओर से आ रही कार और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। ट्रक चालक इतना नशे में धुत था कि वह कार को करीबन 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
घटना सीसीटीवी में कैद :
हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि कार पेट्रोल पंप की रैंप से नीचे खेत में उतर गई और पत्थर चीप से लदा ट्रक उसके ऊपर जा चढ़ा, इस दुर्घटना में कार ड्राइवर स्टेरिंग में फस गए, वही कार में सवार अन्य 2 लोग को भी गंभीर चोटें आई, करीब 2 घंटे चले गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बड़ी मुश्किल से कार के स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला जा सका

मौके पर पहुंची पुलिस :
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना संकट के बीच देश में दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।