मध्यप्रदेश: चार सड़क दुर्घटनाओं में नौ की मौत, 28 घायल

मध्यप्रदेश : सड़क हादसे की खबरे आये दिन बढ़ती ही जा रही हैं मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के 4 जिले (टीकमगढ़, सिवनी, दतिया व राजगढ़ ) से सड़क हादसा हुआ है।
सड़क दुघटना
सड़क दुघटना

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के 4 जिले (टीकमगढ़, सिवनी, दतिया व राजगढ़ ) से सड़क हादसा होने की खबर आई है। दरअसल टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मडिया के अछरूमात तिगैला के आगे एक खड़े ट्रक में यात्री बस चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौत एवं कई लोग घायल हो गए।

यात्रियों ने डायल 100 एवं पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस एवं डायल 100 के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया। घायलों का उपचार करवाया एवं जो ज्यादा गंभीर थे उन्हे मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि बस चालक अनियंत्रित बस चला रहा था। बस में बैठे रामकली कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी चन्द्रपुरा थाना कुडीला, एवं लच्छी श्रीवास उम्र 42 वर्ष निवासी सीतापुर थाना लिधौरा की मौके पर ही मौत हो गई और चालक सुरेश का प्राथमिक उपचार उपरांत झांसी रैफर किया गया जिसकी मेडिकल कॉलेज जाते समय मौत हो गई। जबकि हादसे में 18 लोगों के घायल होने की खबर है। जिनमें 6 व्यक्ति गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

इधर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत

सिवनी जिले के डूंडा सिवनी थाना के अंतर्गत आने ग्राम चीचबंद तालाब की पार से गुजरते समय एक ट्रैक्टर पलट गया घटना में वाहन चालक धर्मेंद्र पिता हरिप्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी चीचबंद एवं उसके साथ बैठे अमित पिता स्व. हेमराज टेभरे उम्र 22 वर्ष निवासी चीचबंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। दोनों ही मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराया।

ट्रक से टकराकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो की मौत

दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार के तड़के एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के तिलेथा गांव के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना भरकर झांसी बेचने जा रहे थे, तभी गुलियापुरा गांव के समीप टैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में धर्मेन्द्र परिहार और गजेन्द्र रावत की मौत हो गई, जबकि दस अन्य घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सड़क हादसे में किशोर सहित दो की मौत

राजगढ़ जिले में गुरूवार करीब 5 बजे जयपुर-जबलपुर हाईवे पर ग्राम खुरी के पास हुए सड़क हादसे में एक किशोर सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के वाहन द्वारा मृतकों को लाया गया, पीएम रूम में दोनों के शव रख दिए गए हैं, जिनका पीएम को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बाइक से अपने गांव की ओर से जा रहे दुर्गेश पिता मोरसिंह तंवर उम्र 25 साल और लाखन पिता भंवरलाल तंवर उम्र 10 साल निवासी शिकारपुरा थाना कोतवाली को राजगढ़ की ओर से आ रहे तूफान वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तूफान वाहन चालक घटना के बाद से वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जानकारी लगने पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों को सिविल अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com