रतनगढ़ में हादसा
रतनगढ़ में हादसा Priyanka Yadav

6 वर्ष बाद रतनगढ़ में श्रद्धालु फिर हुए हादसे का शिकार

रतनगढ़, दतिया : रतनगढ़ रोड पर ट्रैक्टर से रतनगढ़ मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु तभी एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया।

राज एक्सप्रेस। दतिया-रतनगढ़ मंदिर में भगदड़ मचने से सन 2013 में बड़ा हादसा हुआ था 6 वर्षों बाद एक बार फिर श्रद्धालु हादसे के शिकार हुए है ये हादसा सोमवार की दोपहर रतनगढ़ रोड पर ग्राम मरसेनी में झांसी निवासी परिवार ट्रैक्टर से रतनगढ़ मंदिर पर दर्शन कर लौट रहा था तभी एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिससे 40 लोग घायल हो गए एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई प्रशासन 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचा। रतनगढ़ नवदुर्गा मेला की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार बैठकों का दौर चला लेकिन जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग की पोल आज सड़क दुर्घटना में देखने को मिली।

स्वास्थ विभाग की लापरवाही

घटनास्थल से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर सेवडा सिविल अस्पताल है डॉक्टर की कमी होने के कारण 30 किलोमीटर इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर घायल मरीजों को बेड नहीं मिले, मरीजों को जमीन में लेटा कर इलाज किया गया मात्र एक डॉक्टर अवधेश त्रिपाठी 40 मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे देखें, जिला अस्पताल से कोई भी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा। मरीज दवा एवं रेफर के लिए चिल्लाते रहे घायलों को स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं हुए परिजन घायलों को हाथों में उठा कर एंबुलेंस तक ले गए।

आदिवासी गरीब परिवार के होने के कारण कुछ मरीज एंबुलेंस की इंतजार में घंटों इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में पड़े रहे लेकिन 4 घंटे बाद एंबुलेंस इंदरगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची, जहाँ गंभीर मरीजों को दतिया ग्वालियर रेफर किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com