होशंगाबादः प्रदेश में एक बार फिर हुआ भीषण सड़क हादसा

होशंगाबाद, मध्यप्रदेशः तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगड़ने से हुआ बड़ा हादसा, हादसे में 5 स्कूली बच्चों के घायल होने की खबर थी। हादसे में 22 बच्चे हुए घायल।
प्रदेश में एक बार फिर हुआ भीषण सड़क हादसा
प्रदेश में एक बार फिर हुआ भीषण सड़क हादसाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। होशंगाबाद जिले में एक तेज रफ्तार स्कूली बस का संतुलन बिगड़ने से सड़क हादसा हो गया जिसमें 22 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

कैसे हुआ हादसाः

जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद जिले में एक स्कूली बस तेज रफ्तार के साथ जा रही थी तब ही ड्राइवर का संतुलन रफ्तार अधिक होने से बिगड़ गया जिससे बस पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, बस में करीब 35 बच्चे सवार थे जिसमें से 5 बच्चे घायल हुए थे। ताजा मिली जानकारी के अनुसार 22 बच्चे घायल हुए। जिनको तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी । फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, कैंपियन स्कूल की बस ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को लेकर आ रही थी, उसी दौरान, बाबई ब्लॉक के सागाखेड़ा चौराहे पर ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए पेड़ से टकरा कर पलट गई और यह हादसा हो गया।

पहले भी इस मार्ग पर हो चुका है सड़क हादसाः

बता दें कि, इस हादसे से पहले भी इस मार्ग पर चार नेशनल हॉकी खिलाड़ियों की कार सड़क हादसे में मौत और तीन अन्य खिलाड़ी घायल हो गए थे, जो सिवनी से हॉकी मैच खेलकर वापस होशंगाबाद वापस लौट रहे थे तब ही कार के पेड़ से टकराने से यह हादसा हो गया।

जर्जर थी बस की हालतः

बच्चों के परिजनों ने बताया कि, बस खराब और जर्जर हालत में थी, जिसकी शिकायत प्रशासन द्वारा की जा चुकी थी । लेकिन शिकायत के बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा इस बस से बच्चों को लाया जा रहा था।

पुलिस हादसे की जांच में जुटीः

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, हादसे का मामला दर्ज कर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एडीएम केडी त्रिपाठी बच्चों को देखने जिला अस्पताल पहुँचे, जहां उन्होंने जर्जर बस और स्कूल की लापरवाही पर जांच करने की बात कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com