लालघाटी पर बीआरटीएस कॉरिडोर में बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचला

भोपाल, मध्यप्रदेश : नहीं थम रहा सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला, हाल ही में राजधानी भोपाल के लालघाटी मार्ग पर बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचला।
बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचला
बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचलाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • लालघाटी मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

  • मामला थाना कोहेफिजा क्षेत्र का

  • वॉल्वो बस ने बाइक सवार को कुचला

  • बस की चपेट में आने से युवक की मौत

  • भीड़ ने की बस में तोड़फोड़, आरोपी चालक फरार

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला हाल ही में राजधानी भोपाल के लालघाटी मार्ग पर बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए है। हादसे के बाद आरोपी चालक यात्रियों से भरी बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

क्या था मामला

मिली जानकारी के अनुसार लालघाटी पर बुधवार की रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार व्यक्ति, बेटा व उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद में गुस्साई भीड़ ने बस ने नीचे फंसे महिला व उसके बेटे को निकाल लिया। जिसके बाद में गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी चालक वहां से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार

पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय प्रेमचंद्र गौर सोनागिरी पिपलानी में रहते थे। बुधवार को वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। प्रेमचंद्र बाइक चला रहे थे। रात करीब सवा आठ बजे जैसे ही उन्होंने बीआरटीएस कॉरिडोर पार किया, तभी हलालपुरा की ओर से बैरागढ़ की ओर जा रही जा रही वर्मा ट्रेवल्स की वोल्वो बस के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों बस के नीचे जा घुसे।

हादसा होते देख स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और बस के नीचे फंसी महिला और उसके बेटे को बाहर निकाला। जबकि बस की चपेट में आने से प्रेमचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि बस भोपाल से इंदौर होते हुए पुणे जा रही थी। मृतक की पत्नी और बेटे को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बस जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com