Road Accident : जबलपुर में बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में एक की मौत
जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में तेज रफ्तार का कहर जारी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बार-बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में तेज रफ्तार का कहर बरपा है, यहां हुए भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं एक घायल है।
खमरिया थाना क्षेत्र में हुआ ये हादसा :
ये हादसा जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र में हुआ है। खमरिया थाना क्षेत्र में एन टाइप चौराहा के पास तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में मां की मौत हो गई एवं बेटा घायल हो गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने बेटे निखिल साहू के साथ शहर आई थीं सरोज साहू
बताया जा रहा है कि, ग्राम वीरनेर निवासी माँ (सरोज साहू) अपने बेटे निखिल साहू के साथ शहर आई थीं, वह कार से वापस अपने घर लौट रही थीं। कार बेटा चला रहा था। ऐसे में चौराहे के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया है।
एमपी में नहीं थम रहा सड़क हादसों का कहर :
बताते चलें कि, एमपी में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं, बीते दिनों ही छतरपुर जिले में एमपीईबी ऑफिस और महाराजा कॉलेज के पास हादसे हुए थे। एक तरफ तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, तो वहीं दूसरी ओर बाइक और स्कूटी सवार की आपस में भिड़ंत होने से कई लोग घायल हो गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।