सड़क दुर्घटना: ट्रक और स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में महिला की मौत

बालाघाट, मध्यप्रदेश। प्रदेश के बालाघाट के सरेखा बायपास पर हुआ दर्दनाक हादसा, इस भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत ​हो गई है।
सड़क दुर्घटना: ट्रक और स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर
सड़क दुर्घटना: ट्रक और स्कूटी की हुई जोरदार टक्करSocial Media

हाइलाइट्स

  • हादसे का मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट का

  • बालाघाट के सरेखा बायपास पर हुआ हादसा

  • ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर,

  • इस हादसे में महिला की हुई मौत

बालाघाट, मध्यप्रदेश। सड़क हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। अब हादसे का ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट के सरेखा बायपास पर हुआ दर्दनाक हादसा, इस भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत ​हो गई है।

ट्रक और स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर :

बालाघाट के सरेखा बायपास पर ट्रक और स्कूटी की टक्कर हो गई, बताया जा रहा है कि तेज़ रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पहिया वाहन पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये, जिन्हें तत्काल उपचार के लिये अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया है।

हादसे में घायल विजय स्वामी लांजी ने बताया- वह अपनी पत्नी के साथ लामता के मोरिया गांव गया था, यहां से वो अपने गांव स्कूटी से लौट रहा था। इसी बीच बालाघाट पहुंचने के बाद वह बायपास मार्ग से गुजर रहा था तभी एक ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार वाहन चलाकर आ रहा था जिसने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।

पुलिस ने मामले की जांच कर दी है शुरु

वहीं इस हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक को सड़क पर छोड़कर भाग गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, हादसे का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी हादसे के कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में तीन की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com