MP में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाए : अमृत मीना

पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में हुई राज्य-स्तरीय सड़क सुरक्षा सेल की बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
MP में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएं : अमृत मीना
MP में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएं : अमृत मीनाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक अमृत मीना की अध्यक्षता में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में राज्य-स्तरीय सड़क सुरक्षा सेल की बैठक आयोजित की गई। अमृत मीना ने कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों का वास्तविक रूप में कड़ाई से पालन कराने के प्रयास किये जाएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये उनके नोडल विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी उपलब्ध कराएं।

अमृत मीना ने विभागों से कहा कि, जिला स्तर से भी अद्यतन स्थिति की जानकारी हासिल की जाए। लीड एजेन्सी को लगातार अद्यतन जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी जानकारी प्राप्त की जाए। मीना ने कहा कि नोडल एजेन्सी विजन-2020 बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारी बैठाना दण्डनीय अपराध है, इस संबंध में जागरुकता के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में सूचक लगाए जाएं।

इस बैठक में लोक निर्माण विभाग-राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मिथलेश पाण्डेय के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। लोक शिक्षण, परिवहन, लोक निर्माण एनएच एवं बी एण्ड आर, आबकारी, जनसम्पर्क, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, सड़क विकास निगम और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नोडल अधिकारी और लीड एजेन्सी से संबंधित सदस्य बैठक में उपस्थित थे।

अब इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए भी अलग बिजली कनेक्शन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के समस्त 16 जिलों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाले उपभोक्ताओं को अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना होगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वाहनों की चार्जिंग के लिए बिजली की दरें अलग से निर्धारित की गई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com