किसान से एक लाख रुपए की लूट
किसान से एक लाख रुपए की लूट Ganesh Dunge

बस में बैठ रहे किसान से एक लाख रुपए की थैली छीनकर भागे बदमाश

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश : बस में बैठ रहे किसान से एक लाख रुपए की थैली छीनकर भागे बदमाश पीएनबी से रुपए निकालकर घर जा रहा था खामनी का किसान।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में एक बार फिर लूट की वारदात का मामला सामने आया हैं। आरोपी बदमाश किसान के हाथ से एक लाख रुपए से भरी थैली छीनकर भाग गया और किसान कुछ समझ नहीं पाया और घबरा गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, बुजुर्ग किसान को कंट्रोल रूम लाकर पूछताछ की गई और किसान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। खामनी निवासी किसान भीमराव अमरसिंह राजपूत शनवारा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपए निकालने के लिए आये थे। बैंक से रुपए निकाले और थैली में रखकर ऑटो से बस स्टैंड वापस गांव जाने के लिए पहुंचा। ऑटो से उतरने के बाद जैसे ही बस में चढ़ने लगे तभी दो बदमाश आए और किसान के हाथ से थैली छीन ली। बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से भाग निकले। किसान आवाज लगा पाता इससे पहले ही बदमाश भाग चुके थे। चिल्लाने पर भीड़ जमा हो गई। हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची :

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ित किसान को कंट्रोल रूम लाकर पूछताछ की गई। वहीं अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आरोपी की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बैंक से पैसा निकालने गए थे :

किसान के बेटे गोपाल राजपूत ने बताया अभी हमारी केला फसल कटी थी। उसके रुपए बैंक में जमा थे। मंगलवार को गांव का साप्ताहिक बाजार है। इसलिए मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने सहित अन्य कार्यों के लिए रुपए निकालने गए थे।

पीएनबी में लगातार दूसरी घटना :

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी शनवारा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक कपड़ा व्यापारी के साथ 26 हजार रुपए की ठगी हुई थी। इसमें बदमाश ने नोटों की गड्डी जमाने के बहाने बुजुर्ग कपड़ा व्यापारी से रुपए ले लिए थे और 500-500 रुपए के नोट निकाल लिए थे। काउंटर पर रुपए गिनने पर कम पाए गए थे। तब कपड़ा व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ था। इस बार भी बुजुर्ग किसान को बदमाशों ने निशाना बनाया है।

रैकी कर वारदात को अंजाम दे रहे बदमाश :

शनवारा गेट से लेकर जयस्तंभ तक तीन से चार बैंक हैं। हर दिन बैंकों में हजारों लोग लेन-देन के लिए आ रहे हैं। बदमाश इसी क्षेत्र में रैकी करते रहते हैं। पूरी रैकी करके मौका पाकर लूट को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले भी शनवारा क्षेत्र में ठगी, चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें बैंको की घटनाएं ज्यादा हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही तलाश:

मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिल रही सफलता अब शहर में जगह-जगह मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, इसमें कुछ मदद आपराधिक मामलों में मिल रही है, लेकिन चोरियों और लूट के मामलों के आरोपियों को ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं।

बोदरली की बैंक आफ इंडिया में हुई लूट के आरोपियों की भी तलाश अब तक नहीं कर पाए हैं। इस लूट में सीसीटीवी में सारे बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com