इंदौर में होगी आरएसएस की बैठक, 12 को गृहमंत्री होंगे जबलपुर में

आरएसएस मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज यानी 2 जनवरी से अहम बैठक करने जा रही है। कार्यक्रम में नागरिकता कानून और राम मंदिर मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
आज से इंदौर में आरएसएस की अहम बैठक
आज से इंदौर में आरएसएस की अहम बैठकHindustantimes.com

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आज यानी 2 जनवरी से आरएसएस का अहम सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। दो जनवरी से शुरू होने वाला यह सम्मेलन एक सप्ताह तक चलेगा। सम्मेलन में नागरिकता संशोधन कानून और राम मंदिर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

सम्मेलन में संघ के 400 स्वयंसेवक भाग लेंगे। इसके अलावा आरएसएस के संघचालक मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, बीजेपी पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राम माधव सहित कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

गृहमंत्री भी होंगे मध्यप्रदेश में

बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर जनता में जागरूकता लाने के लिए एक जनवरी से 15 जनवरी तक अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एक जनसभा मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में रखा गया है। इस सभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 जनवरी को जबलपुर आएंगे।

जबलपुर आने से पहले कल यानी 3 जनवरी को गृहमंत्री शाह राजस्थान के जोधपुर में होने वाली रैली को संबोंधित करेंगे। राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से भी ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि, रैली के लिए जोधपुर को इसलिए चुना क्योंकि जोधपुर और उसके पास के इलाकों में पाकिस्तान से आए बड़ी संख्या में हिन्दू विस्थापित रहते हैं और वे सीएए के समर्थन में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है। बीते दिन बीजेपी ने विपक्षियों पर आरोप लगाया था कि, वो गलत खबरें उछाल कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हीं दिनों खबर आई थी कि बीजेपी देश की जनता को CAA के प्रति जागरूक करने के लिए देशव्यापी सम्मेलन करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co