दुखद खबर: राजधानी के प्रसिद्ध गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमादास का हुआ निधन

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तेजी से मौत की खबरें सामने आ रही हैं, अब मध्यप्रदेश की राजधानी के प्रसिद्ध गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमादास का निधन हो गया है।
गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमादास का निधन
गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमादास का निधनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तेजी से मौत की खबरें सामने आ रही हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब एक और दुखद खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई, बता दें कि अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमादास त्यागी का निधन हो गया है।

नहीं रहे गुफा मंदिर के 'महंत चन्द्रमादास'

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर में राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमादास का पालीवाल अस्पताल में निधन हो गया है, पालीवाल अस्पताल के डॉक्टर जेपी पालीवाल ने इस खबर की पुष्टि की है, डॉक्टर जेपी पालीवाल ने बताया कि महाराज को बचाने के सभी प्रयास असफल हो गये।

कोरोना संक्रमित होने के बाद 14 दिन से अस्पताल में भर्ती थे :

गौरतलब है कि चन्द्रमादास कुंभ स्नान करने हरिद्वार गये थे, 42 वर्षीय महंत हरिद्वार कुंभ से लौटने के बाद कोरोना की चपेट में आ गए थे, बता दें कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले 14 दिनों से महंत चन्द्रमादास पालीवाल अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज दोपहर 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया शोक-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल के गुफा मंदिर के महंत श्री चंद्रमा दास त्यागी जी के निधन के समाचार से दुःख पहुँचा। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व परिजनों और अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति

आपको बताते चलें कि चंद्रमादास त्यागी ने लालघाटी स्थित गुफा मंदिर के महंत होते हुए कई धार्मिक और सामाजिक कार्य कराए, भागवत, राम कथाओं का आयोजन करा कर उन्होंने लोगों को धर्म से जोड़ने का काम किया, वहीं धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग कोई भी आयोजन कराने से पहले चंद्रमादास त्यागी की सलाह लेते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com