शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधनSocial Media

दुखद खबर : शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का हुआ निधन, कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया शोक

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश। आज नरसिंहपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है, इनके निधन पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है।

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, अब एक दुखद खबर नरसिंहपुर से सामने आई है। यहां शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है, 99 वर्ष की आयु में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य ने नरसिंहपुर में अंतिम सांस ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की पार्थिव देह को पालकी में रखकर आज शाम को ही झोतेश्वर धाम में दर्शनार्थ रखा जाएगा।

बता दें, देश की चार प्रमुख पीठों में शामिल ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आज मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित गोटेगांव के समीप झोतेश्वर धाम में निधन हो गया है। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने झोतेश्वर धाम परिसर में स्थित अपने आश्रम में अपरान्ह अंतिम सांस ली। अंतिम समय में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अनुयायी और शिष्य उनके समीप थे। उनके ब्रहमलीन की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्रों से भक्तों की भीड़ आश्रम की ओर पहुंचने लगी।

कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुःख-

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- परम पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी शंकराचार्य सरस्वती जी के देवलोक गमन का समाचार बेहद दुखद व पीड़ादायक है। अभी कुछ दिन पूर्व ही उनके 99वें प्राकट्योत्सव एवं शताब्दी प्रवेश वर्ष महोत्सव में शामिल होकर उनके श्रीचरणो में नमन कर उनका आशीर्वाद… प्राप्त करने का सौभाग्य मिला था।

आगे कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- गुरु जी का आशीर्वाद व स्नेह हम सभी पर सदैव रहा है। गुरु जी ने जीवन पर्यन्त धर्म , जनसेवा , समाज कल्याण , परोपकार , मानवता के कई उल्लेखनीय कार्य किये है। उनका जाना धर्म के क्षेत्र की एक ऐसी क्षति है जो अपूरणीय है। उनके श्रीचरणो में नमन। ईश्वर सभी भक्त गणो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com