अपराधी पिता
अपराधी पिता

सागर: अपने ही बच्चे को बेचने जा रहा था पिता

बीना, सागर : मध्य प्रदेश के सागर-जिले के बीना में बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जिलाबदर अपराधी पिता अपने ही बेटे का सौदा करने जा रहा था।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के सागर-जिले के बीना में अपने ही बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। बीते दिवस साबरमती एक्सप्रेस के बीना आगमन पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आरक्षक रमेश कुमार को करीबन 4 साल का एक लावारिस बच्चा रोते हुए मिला। आरक्षक द्वारा ट्रेन के यात्रियों से पूछताछ की गई, किसी ने अपना बच्चा होना नहीं बताया। वे बच्चे को आरपीएफ पोस्ट बीना लाए और सहायक उप निरीक्षक आर के राज के समक्ष पेश किया।

बच्चे से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय बाबू पुत्र महेंद्र यादव निवासी शाहपुर बताया। बच्चे ने अपनी मां का नाम कांति यादव तथा भाई का नाम दीपक कल्लू बताया। विवरण सिविल पुलिस थाना बीना को बच्चे की तस्वीर सहित भेजा गया। उन्होंने सागर जिला कंट्रोल रूम को लावारिस बच्चे के संबंध में सूचना दी।

आरपीएफ की सक्रियता से बच्चा बरामद

आरपीएफ ने बरामद बच्चा परिजनों को सुरक्षित सौंपा। अगले दिन सुबह बच्चे की मौसी अंजना यादव पत्नी रवि यादव निवासी संजय कॉलोनी वार्ड नंबर 4 बंडा जिला सागर मोबाइल नंबर व साथ में बच्चे के मामा सेवक यादव व जय हिंद यादव आरपीएफ बीना पोस्ट आए। अपना परिचय देकर वह बच्चे को पहचान कर अंजना यादव ने उनकी बड़ी बहन कांति यादव का लड़का होना बताया, तथा बच्चे ने अपनी मौसी और मामा को पहचान कर अपना होना बताया।

बच्चे की मौसी अंजना यादव ने बताया कि, उनका जीजा महेन्द्र यादव आदतन अपराधी है और घर से 40 हजार रुपए चुराकर लाया है। पुलिस ने उसे जिलाबदर कर रखा है, वह बड़ी बहन बच्चे की मां के साथ मारपीट करके आया है। जिसमें मां का इलाज सागर मेडीकल कॉलेज में चल रहा है। वह बच्चे को बेचने की कहकर उसे लेकर गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com