सागर: BMC के डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की हालत में सुधार, हुई अस्पताल से छुट्टी

सागर, मध्यप्रदेश: बीएमसी के चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की स्थिति में सुधार होने पर हैदराबाद के यशोदा अस्पताल से जांच के बाद छुट्टी दी गई है।
BMC के डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की हालत में सुधार
BMC के डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की हालत में सुधारDeepika Pal-RE

सागर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है तो वहीं संकट के दौर में नए मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही सुखद खबर सामने आईं है जहां बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की स्थिति में सुधार होने पर हैदराबाद के यशोदा अस्पताल से जांच के बाद छुट्टी कर दी गई है।

डॉक्टर मिश्रा के भाई ने स्वास्थ्य को लेकर दी जानकारी

इस संबंध में डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के स्वास्थ की जानकारी देते हुए उनके भाई अशोक मिश्रा ने बताया कि, आज गुरुवार को सत्येंद्र की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। उनकी हालत में सुधार है। ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत के करीब है। छुट्टी के दौरान अस्पताल के डॉक्टर ने सत्येंद्र से एक सप्ताह तक हैदराबाद में रुकने की बात कही है लेकिन सत्येंद्र एक दिन ही हैदराबाद में रुकेंगे। जहां शुक्रवार को जबलपुर शिफ्ट होंगे।

कोरोना संक्रमित होने पर बिगड़ी थी डॉ मिश्रा की तबियत

इस संबंध में बताते चलें कि, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद हालात बिगड़ गई थी। जिसके बाद सरकार व प्रशासन ने उन्हें 19 अप्रैल को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एयर एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया था। उनके लंग्स ट्रांसप्लांट की भी बात कही जा रही थी। जहां हालत में सुधार होने के बाद आज गुरूवार डिस्चार्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com