सागर: शिकार के चक्कर में कुएं में जा गिरा तेंदुआ, चल रहा रेस्क्यू

सागर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच रतौना गांव में शिकार के चक्कर में एक तेंदुआ 60 फीट गहरे कच्चे कुएं में गिर गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सागर: शिकार के चक्कर में कुएं में जा गिरा तेंदुआ
सागर: शिकार के चक्कर में कुएं में जा गिरा तेंदुआSocial Media

सागर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इस बीच लगातार अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके चलते ही मध्यप्रदेश से एक ताजा मामला सामने आया है, बता दें कि शिकार के चक्कर में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत भोपाल रोड स्थित रतौना गांव में दरमियानी रात एक तेंदुआ जंगली सूअर के शिकार के चक्कर में 60 फीट गहरे कच्चे कुएं में गिर गया, सुबह ग्रामीणों ने जब तेंदुआ को कुएं में देखा तो इसकी की सूचना वन विभाग की टीम को दी, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

बता दें कि रतौना से लगा पूरा जंगली क्षेत्र दक्षिण वन मंडल में आता है, इस क्षेत्र में पहली बार तेंदुआ देखे जाने की बात ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया गांव के आसपास व खेतों में अक्सर जंगली सूअर देखे जाते हैं, संभव है कि तेंदुआ भूखा हो और शिकार की तलाश में खेत में आया हो और अंधेरे में कुएं में गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक कुएं में करीब 10 फीट पानी भरा है और तेंदुआ रात भर से कुएं में है, बता दें कि विभाग की टीम ने कुएं में रस्सी से बांधकर चारपाई डाली है, जिससे तेंदुआ उस पर बैठकर राहत महसूस कर सके, साथ ही कुएं के पानी को खाली करना भी शुरू कर दिया है।

इस मामले में दक्षिण वन मंडल की एसडीओ व रेंजर ने बताया, रतौना गांव के खेत में बने कच्चे कुएं में तेंदुआ गिरा है, कुएं के चारों ओर बाउंड्रीवॉल नहीं है। इसी वजह से तेंदुआ गिर गया, रेस्क्यू के लिए नौरादेही अभयारण्य से एसडीओ सेवाराम मलिक भी मौके पर पहुंच गए हैं, एक रेस्क्यू टीम भोपाल से भी बुलाई गई है, यदि रेस्क्यू में दिक्कत आती है, तो उसे ट्रैंक्युलाइज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co