Sagar : बीएमसी में 150 अतिरिक्त बिस्तरों पर उपलब्ध कराई जाएगी ऑक्सीजन

सागर, मध्यप्रदेश : कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर की जा रहीं तैयारियां, संभागायुक्त ने बीएमसी में ली समीक्षा बैठक।
संभागायुक्त ने बीएमसी में ली समीक्षा बैठक
संभागायुक्त ने बीएमसी में ली समीक्षा बैठकराज एक्सप्रेस, संवाददाता

सागर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त 150 बिस्तरों पर ऑक्सीजन पाईप लाईन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सारी वार्ड को मजबूत कर समस्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे एवं एसएनसीयू एवं आईसीयू वार्ड में अलग से जनरेटर की व्यवस्था तत्काल की जाएगी। उक्त निर्देश संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये।

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने बैठक में निर्देश दिए कि वार्ड नंबर 13 एवं 14 में आईसीयू वार्ड अलग से तैयार कर समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए बीएमसी में फ्लू ओपीडी को निरंतर कार्य करें यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पोस्ट कोविड वार्ड भी ऑक्सीजन युक्त किया जाए, साथ ही कहा कि पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की तत्काल रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की जाए। बच्चों के लिए एसएनसीयू, पीआईसीयू एवं आईसीयू वार्ड में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बीएमसी के समस्त डाक्टरों एवं नर्सों को व्यक्तिगत तौर पर फिं गर थ्रो ऑक्सीजन मीटर उपलब्ध कराएं।

संभागायुक्त ने पीडब्ल्यूडी, पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएमसी के समस्त शौचालय को ठीक किया जावे और जहां भी बरसात का पानी आ रहा है उसको तत्काल ठीक करें। आपातकाल की स्थिति को देखते हुए विद्युत सप्लाई बहाल रखने के लिए बीएमसी के पावर स्टेशन से लेकर एसएनसीयू, पीआईसीयू, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर एवं महिला वार्ड में अलग से जनरेटर से जोड़ा जाए जिससे यहां की विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता की भी समीक्षा की। इस दौरान डीन डॉ. आरएस वर्मा, अधीक्षक डॉ. सुनील पिप्पल, डॉ. अभय तिर्की, डॉ. शालिनी हजेला, डॉ. सुमित रावत, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. अमरदीप राय, पीडब्ल्यूडी के हरिशंकर जयसवाल, पीआईयू के श्री परस्ते, एलएल लारिया आदि उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com