'सुनार नदी' में उफान
'सुनार नदी' में उफान'सुनार नदी' में उफान

'सुनार नदी' में उफान, पुल के पिलर पर फंसे मजदूर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

सागर, मध्यप्रदेश। प्री-मानसून के चलते मध्यप्रदेश में हुई तेज बारिश, कई जिलों में बारिश के कारण पानी भर गया है वहीं सागर जिले में नदी, नाले उफान पर हैं।

सागर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है, बीते दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो चुकी है, इसी के चलते राज्य में पिछले एक हफ्ते से बारिश का सिलसिला जारी है वही कई जिलों में बारिश के कारण पानी भर गया है वहीं सागर जिले में नदी, नाले उफान पर हैं।

सागर में निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर :

मिली जानकारी के सागर जिले के रहली क्षेत्र में स्थित सुनार नदी में देर रात हुई प्री-मानसून की तेज बारिश से उफान आ गई, गुरुवार सुबह निर्माणाधीन पुल के पिलर पर सो रहा मजदूर पानी के बीच फंस गया, तभी आसपास के लोगों ने मजदूर को फंसा देखा तो रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला है।

रस्सी बांधकर रेस्क्यू कर मजदूर को बाहर निकाला :

बताया जा रहा था कि मजदूर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर सो रहा था, तभी प्री-मानसून के चलते बुधवार रात सागर जिले में मूसलाधार बारिश हुई, बारिश होने से सुनार नदी के सूर्य मंदिर घाट पर उफान आई, घाट पर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर मजदूर फंस गया। जिसे आसपास मौजूद मजदूरों ने रस्सी की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

सागर में पिछले 24 घंटों में 15.8 मिमी बारिश दर्ज :

बता दें कि देर रात से मध्यप्रदेश के सागर जिले में झमाझम बारिश हुई, इस दौरान सागर शहर समेत देवरी, खुरई, बीना, देवरी आदि क्षेत्रों में बारिश हुई, मध्यप्रदेश के सागर जिले में पिछले 24 घंटों में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। आज फिर मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है , नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- आज का मौसम: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com