सागर: सप्ताह में दो दिन रहेगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने लिया निर्णय

सागर, मध्यप्रदेश: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताह मेें दो दिन टोटल लॉकडाउन रहेगा, कलेक्टर ने बैठक के तहत लिया फैसला।
सप्ताह में दो दिन रहेगा टोटल लॉकडाउन
सप्ताह में दो दिन रहेगा टोटल लॉकडाउनSocial Media

सागर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताह मेें दो दिन टोटल लॉकडाउन रहेगा।जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय कलेक्टर सभाकक्ष में सांसद राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया है। बैठक में सर्वप्रथम निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम क्षेत्र छावनी परिषद और नगर पालिका मकरोनिया में शनिवार एवं रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इसमें मेडिकल, डेयरी, राशन दुकान और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन रहेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति बगैर मास्क के पाया जाएगा, उसको 111 रूपये की चालान की रसीद एवं मास्क प्रदान किया जाएगा। हाथ ठेला व्यवसाय करने वाले व्यवसायी अब किसी भी व्यक्ति को खड़े होकर सामान नहीं खिलाएंगे, केवल पैकिंग करके देंगे। कंटेंटमेंट क्षेत्रों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मोहल्ला समितियों के माध्यम से व्यक्तियों को जागरूक किया जाएगा, जिससे कोरोना वायरस को रोकने में मदद मिल सकेगी।

आपदा प्रबंधन की समूह में बैठक में निर्णय लिया गया कि संपूर्ण जिले में अभी जो बाजार रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद हो रहे थे, अब वह बाजार रात्रि 8:30 बजे बंद होंगे। इससे व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालक 9 बजे तक अपने घरों को पहुंच जाएंगे। धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल में भी सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजेशन, मास्क लगाने के लिए पोस्टर लगाकर जागरूक किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com