भोपाल में आयोजित कार्यक्रम
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम Social Media

आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि दुनिया हिंदुस्तान के बिना नहीं चल सकती है : CM

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि दुनिया हिंदुस्तान के बिना नहीं चल सकती है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 'सेज करियर डे' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सेज यूनिवर्सिटी, भोपाल के प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री एवं अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे।

भोपाल में आयोजित 'सेज करियर डे' कार्यक्रम :

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली और संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि मनुष्य केवल साढ़े तीन हाथ का हाड़-मांस का पुतला नहीं है, ईश्वर का अंश, अनंत शक्तियों का भण्डार है। मेरे बच्चों, आप अपनी क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ो, आप सभी में अपार क्षमताएं है।

भारत की प्रतिभा दुनिया में सफलता के झण्डे गाड़ रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का गौरव और सम्मान तेजी से विश्व में बढ़ रहा है। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि दुनिया हिंदुस्तान के बिना नहीं चल सकती।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश में इन दिनों तीन चार रोज नई इंडस्ट्रीज आ रही है। निवेशक आते हैं तो हम उनको सुविधाएं देते हैं, जमीन देते हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंकों के माध्यम से हम अपने युवा बेटे-बेटियों को एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन देंगे। इस लोन की गारंटी भी हमारी सरकार लेगी और सात साल तक इंटरेस्ट पर 3 प्रतिशत लोन सब्सिडी भी देंगे।

  • लक्ष्य तय करके योजबनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ोगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ हैं।

  • 5 हजार साल पुराना तो ज्ञात इतिहास है हमारा। जब दुनिया के देशों में सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था तब हमारे यहां वेदों की ऋचाएं रच दी गई थीं।

  • हमने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बनाई है। योजना में बैंकों के माध्यम से हम अपने युवा उद्यमियों को एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन देंगे। जिसकी गारंटी भी सरकार लेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co